बिग बॉस का ग्रैंड (Bigg Boss 15) फिनाले खत्म हो गया है और हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के इस सीजन के कंटेस्टेंट को लिए शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने ऑफरपार्टी का आयोजन किया। बता दे कि सलमान खान हर बार मेजबानी करते हुए इस खास पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी कंटेस्टंट शामिल होते हैं और इस पार्टी का हर साल शो के कंटेस्टंट को इंतजार रहता है।
पार्टी में नेहा ने लुटा सलमान का दिल!
इस पार्टी का खास मूवमेंट वो रहा जब कंटेस्टेंट नेहा शेट्टी (Neha Shetty) ने सलमान (Salman Khan) के साथ अपने सिंगल मूमेंट को इंजॉय किया। नेहा ने सलमान (Neha Shetty And Salman Khan) के साथ इस दौरान कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी क्लिक कराई। इसमें से एक तस्वीर में सलमान खान नेहा शेट्टी के माथे को चुमते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
नेहा शेट्टी ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान नेहा शेट्टी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- आई ऐसी रात है, जो बहुत खुशनसीब है.. चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे करीब है…नेहा ने इस कैप्शन के साथ सलमान खान को भी टैग किया है। आगे उन्होंने लिखा- आपके शानदार स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके प्यार भरे शब्दों और प्यार ने मेरे दिल को जोश से भर दिया है। मैं हमेशा से आभारी हूं।
वही नेहा के बॉयफ्रेंड और सीजन 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन ने सलमान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का एक मजेदार किस्सा लिखते हुए इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा- लगता है अब मुझे अजय देवगन बनना होगा। ऐसे में अगर आपने फिल्म देखी होगी, तो आप उनके इस कमेंट का मतलब जरूर समझ जाएंगे।