Salman khan Family: दो माँ तीन भाई, खुद शादी नहीं किए और दोनों भौजाई ने ले लिए तलाक; बाकी जाने

Salman Khan Family Special: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग भाईजान के तौर पर दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। सलमान खान के पूरे परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद गहरा नाता है। उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर लेखक हैं और उनके दोनों भाई बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और निर्माता-निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान रखते है। ऐसे में आइए हम आपको सलमान खान के पूरे परिवार (Salman Khan Family) से मिलवाते हैं, जिसमें उनके पिता की दो शादियों से लेकर उनके तीन भाइयों, दो भाभियों, दो बहनों और 7 नाती-पोतों का नाम शामिल है।

Salman Khan Family

कौन है सलमान खान के परिवार में

56 साल के सलमान खान के परिवार उनके 86 साल के पिता सलीम खान, उनकी मां सुशीला चरक, उनकी दूसरी मां हेलन के साथ-साथ उनके दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान, उनकी दो बहने और कुल 7 नाती-पोतों से भरा परिवार है। सलमान खान की दोनों बहनों के पति अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। सलमान खान के परिवार को लेकर यह बात पूरे देश में मशहूर है कि उनका परिवार हर मजहब को मानता है। यही वजह है कि उनके परिवार में हिंदू, सिख, इस्लाम, मुस्लिम सभी धर्मों के त्यौहार मनाए जाते हैं।

Salman Khan Family

सलमान खान के पिता सलीम खान ने की है दो शादियां

सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है। उनकी पहली शादी सलमान खान की मां सुशीला चरक से हुई है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की कैबरे डांसर हेलन से की थी। सुशील से शादी के बाद हेलेन ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया था।

सलीम खान और सुशीला चरक के तीन बेटे हैं, जिनका नाम सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान है। यह तीनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि इनमें से सलमान खान ही इकलौते हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपनी कामयाबी की कहानी लिख पाए हैं। उनके बाकी के दोनों बेटे अरबाज खान और सोहेल खान का एक्टिंग करियर कुछ खासा नहीं रहा है।

Salman Khan Family

सलमान खान के दोनों भाई ले चुके हैं तलाक

सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान शादीशुदा है। अरबाज खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में शादी की थी। मलाइका अरोड़ा एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बता दे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया था।

वहीं सलमान खान के दूसरे भाई अरबाज खान ने सीमा सचदेवा से साल 1998 में शादी की थी। सीमा सचदेवा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है। सीमा सचदेवा और अरबाज खान का रिश्ता भी अब टूटने की कगार पर है। दरअसल दोनों तलाक के लिए अर्जी दायर कर चुके हैं। तो वहीं सलमान खान 56 साल के हो गए हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।

Salman Khan Family

कौन है सलमान खान की दोनों बहनों के पति

सलमान खान की दो बहने हैं अलवीरा खान और अर्पिता खान… सलमान खान की बहन अलवीरा खान ने बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है, तो वही उनकी छोटी बहन अर्पिता खान ने बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है। बता दे अलवीरा और अतुल की तरह ही अर्पिता और आयुष के भी दो-दो बच्चे हैं।

Salman Khan Family

सलीम खान के 3 पोते, 2 नाती और 2 नातिन है

सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी भाभी मलाइका अरोड़ा के बेटे का नाम अरहान खान है। वही उनके दूसरे भाई सोहेल खान और सीमा सचदेवा के दो बेटे निर्माण खान और असलम खान है। बता दे सलीम खान के कुल 3 पोते हैं और 4 नाती-नातिन है।

Kavita Tiwari