Salman Khan: कौन है शातिर महाकाल जो Salman Khan का मर्डर करने पहुंच गया था

बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की साजिश (Salman Khan Murder Planing) के मामले में इन दिनों एक के बाद एक चौका देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं अब नए खुलासे में यह सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सिर्फ सलमान खान को जान से मारने की धमकी (Salman Khan Threat for Murder) ही नहीं दी थी, बल्कि उनकी हत्या के लिए एक किलर को मुंबई में हायर भी किया था। कई साल पहले उसके किलर ने ही सलमान खान को रेकी की थी, लेकिन इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) बच गए क्योंकि ज्यादा दूरी होने के कारण वह उन पर सटीक हमला नहीं कर पाया। सलमान पर हमला करने वाले इस किलर का नाम संपत नेहरा (Sampat Nehra) है, इसे लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का राइट हैंड कहा जाता है।

किसने रची थी सलमान की हत्या की साजिश

सलमान की हत्या की साजिश में हर दिन हो रहे खुलासे में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। खास बात यह है कि लॉरेंस के खास माने जाने वाले सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल ने खुद ये चौका देने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में महाकाल में कई ऐसे खुलासे किए जिसे सुनने के बाद खुद पुलिस के होश उड़ गए।

मालूम हो कि साल 2021 में सलमान खान की हत्या की साजिश की गई थी। इस मामले में पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कुबूल कर लिया था कि उसने सलमान की हत्या करने की जिम्मेदारी राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को दी थी। संपत के साथ ही उन्होंने सलमान की हत्या की पूरी साजिश बनाई थी। इसी प्लानिंग के तहत ही संपत ने कुछ दिन तक मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी भी की थी। उसके बाद मौका मिलने पर उसने सलमान खान पर गोली चलाने का पूरा प्लान तैयार किया।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  OTT: इन छोटे कलाकारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमा रखा है अपना सिक्का, जाने कौन लेता है कितनी फीस

इस दौरान संपत ने सलमान खान की मौत की साजिश तो बना ली, लेकिन वह निशाना नहीं लगा पाया क्योंकि उसके हाथ में पिस्टल थी और  वह ज्यादा दूरी पर था, जिसकी वजह से उसका निशाना नहीं लग रहा था। ऐसे में उसने इस दौरान अपने गांव के एक फौजी से संपर्क किया और आरके स्प्रिंग राइफल मंगवाई, लेकिन संपत के पास राइफल पहुंचे उससे पहले ही पुलिस ने उसकी धरपकड़ कर ली।

Sampat Nehra

कौन है संपत नेहरा?

सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड संपत नेहरा माना जाता है। 4 साल पहले लॉरेंस बिश्नोई नहीं सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद लॉरेंस और गैंगस्टर संपत राय का नाम सुर्खियों में आया। गैंगस्टर संपत नेहरा पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज है। बता दे संपत नेहरा चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामचंद्र का बेटा है। इतना ही नहीं वह एक सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट भी रह चुका है। उसने नेशनल लेवल पर डीकैथलॉन (हर्डल रेस) में सिल्वर मेडल जीता है।

Sampat Nehra

संपत नेहरा कैसे बना गैंगस्टर?

पिता चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत और बेटा एक एथलीट लेकिन इसके बावजूद भी आज संपत नेहरा का नाम गैंगस्टर के तौर पर लिया जाता है। दरअसल पढ़ाई के दौरान ही संपत नेहरा की मुलाकात कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई और वे उसके संपर्क में आ गया। बिश्नोई ने इस दौरान एक शानदार एथलीट और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का ब्रेनवाश करना शुरू कर दिया। इसके बाद एथलीट संपत नेहरा गैंगस्टर संपत नेहरा बन गया और जुर्म के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गया। धीरे-धीरे गैंगस्टर लॉरेंस के साथ संपत के बढ़ते जुर्म के दायरों के साथ ही उसका कद भी बढ़ने लगा और बाद में वह गैंगस्टर लॉरेंस का राइट हैंड बन गया।

Also Read:  इस अभिनेत्री के साथ लद्दाख से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर ऐसे गले लगते आए नजर, तस्वीरें हुई वायरल

Sampat Nehra

कई मामलों में संपत के खिलाफ दर्ज है केस

बता दे संपत नेहरा पर 4 राज्यों की पुलिस के पास 25 मामले दर्ज है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली पुलिस संपत नेहरा को ढूंढ रही है। यही वजह है कि पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा है। इस कड़ी में हरियाणा पुलिस ने ₹100000, राजस्थान और पंजाब पुलिस ने 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। संपत राय पर 12 मर्डर और 6 गैर-इरादतन हत्या के मामले दर्ज हैं।

Share on