कैटरीना कैफ(Katrina kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बन चुके हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस अब तक दोनों को शादी की बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि शादी की ज्यादा तस्वीरें अब तक सामने नहीं आई है, जिससे यह भी नहीं पता चल पाया है कि शादी में कौन-कौन से मेहमान पहुंचे थे। वही दोनों की शादी के बाद से दोनों के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को वेडिंग(Katrina Vicky Wedding Gift) में क्या-क्या गिफ्ट मिला है? आइए हम आपको इसकी एक डिटेल लिस्ट दिखाते हैं…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल(Katrina kaif And Vicky Kaushal Wedding) ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट तरीके से प्लान किया था। दोनों की शादी का सुरक्षा दायरा भी काफी ज्यादा था, जिसके चलते शादी की ज्यादा तस्वीरें भी सामने नहीं आई है। वही दोनों ने शादी में अपने कुछ ही करीब लोगों को बुलाया था, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो दोनों की शादी में नहीं पहुंचे, लेकिन उन्हें काफी महंगे गिफ्ट दिए हैं। इस लिस्ट में सलमान खान और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है।
सलमान-रणबीर ने क्या गिफ्ट किए
खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कपूर की शादी में उन्हें काफी महंगे और बड़े तोहफे मिले हैं। शाहरुख खान ने कैटरीना और विकी कौशल को शादी में एक शानदार पेंटिंग गिफ्ट की। इस पेंटिंग की कीमत एल लाख रूपये बताई जा रही है, तो वहीं रितिक रोशन ने दोनों को BMW G310 R बाइक वेडिंग गिफ्ट के तौर पर दी है। बता दें इस बाइक की कीमत करीब ₹300000 है।
वही विकी कौशल को उनकी मनमर्जियां फिल्म की को-स्टार ताप्सी पन्नू ने प्लेटटिनम ब्रेसलेट वेडिंग गिफ्ट के तौर पर दिया है। इस ब्रेसलेट की कीमत डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है। अब बात सलमान खान की करें तो बता दे सलमान खान ने दोनों को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर रेंज रोवर कार दी है। इस कार की कीमत 3 करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं रणबीर कपूर ने भी कैटरीना कैफ को ढाई करोड़ की कीमत का डायमंड नेकलेस गिफ्ट में दिया है।
बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग गिफ्ट की ये डिटेल मीडिया रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।