इस अभिनेत्री के साथ लद्दाख से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर ऐसे गले लगते आए नजर, तस्वीरें हुई वायरल

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट अवेटेड बैचलर की लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहे हैं। सलमान खान को चाहने वाला हर शख्स उनकी शादी (Salman Khan Wedding) की खबर का इंतजार कर रहा है। ऐसे में सलमान खान जब भी किसी एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं, तो उस एक्ट्रेस के साथ उनके लव अफेयर्स के चर्चे शुरू हो जाते हैं। हाल ही में शुक्रवार को सलमान खान लेह-लद्दाख से अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद एक बार फिर सलमान खान का नाम बॉलीवुड की एक नई एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लगा है।

Salman Khan And Pooja Hegde

वायरल हुई सलमान खान और पूजा हेगड़े की तस्वीरे

सलमान खान इन दिनों लेह लद्दाख में अपने अगली फिल्म भाईजान (Bahijaan) की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर ही सलमान खान ने बीते दिनों कुछ तस्वीरें शेयर की थी। वहीं शनिवार को सलमान लद्दाख से वापस लौटे हैं। इस दौरान वह मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर इस फिल्म की अपनी को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Salman Khan And Pooja Hegde) के साथ देखे गए। एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए सलमान खान और पूजा हेगड़े की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह सलमान खान पूजा हेगडे के साथ कार तरफ बढ़ रहे है और दोनों के बीच की बॉन्डिंग उनकी तस्वीरों में साफ नजर आ रही है।

Salman Khan And Pooja Hegde

फैंस को पसंद आ रही पूजा-सलमान की जोड़ी

सलमान खान इन 12 तस्वीरों में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लू कलर के शर्ट के साथ जींस और शूज कैरी किये हैं। साथ ही उन्होंने सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए काफी डैशिंग लुक दिया है। वही बात पूजा हेगड़े की करें तो बता दें पूजा हेगडे इस दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आई हैं। उन्होंने लनिन क्रीम शर्ट के साथ ग्रीन कार्गो पेंट कैरी की है। साथ ही पूजा हेगड़े ने भी सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Salman Khan And Pooja Hegde

पूजा हेगडे को सलमान खान ने लगाया गले

सलमान खान और पूजा हेगड़े दोनों ही इन वायरल तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। फैंस को सलमान और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म भाईजान का काफी बेसब्री से इंतजार है। वायरल तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि गले लगाने के बाद दोनों एक-दूसरे को अलविदा कहते हैं और अपनी अपनी कार से अपनी अपनी डेस्टिनेशन की ओर रवाना हो जाते हैं। बता दे सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म भाईजान अगले साल रिलीज होगी। यह फिल्म पवन कल्याण स्टारर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कटामरायुडू’ की रिमेक है।

Kavita Tiwari