Salman Khan and Katrina Kaif: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक रह चुकी है। सलमान खान और कैटरीना कैफ जिस फिल्म में नजर आए वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। सलमान और कैटरीना की जोड़ी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी काफी पापुलैरिटी बटोर चुकी है। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया है। इतना ही नहीं एक समय में तो दोनों की शादी के चर्चे भी सुर्खियों में रहे थे। सलमान और कैटरीना फिल्म भारत, युवराज, पार्टनर, मैने प्यार क्यों किया, टाइगर जिंदा है… जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सलमान और कैटरीना की बॉन्डिंग भी उनके फैंस को काफी पसंद थी।
बॉलीवुड में हिट है सलमान-कैटरीना की जोड़ी
सलमान कैटरीना की जोड़ी को पसंद करने वाले उनके फैंस की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। सलमान और कैटरीना कई सालों तक सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। सलमान को कैटरीना के छोटे कपड़े बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। इवेंट में अगर कभी कैटरीना शॉर्ट आउटफिट में नजर आती, तो सलमान का रिएक्शन हर किसी का ध्यान खींच लेता। एक बार खुद सलमान खान ने भी इस बात का खुलासा किया था।
दरअसल सलमान खान ने उस वक्त यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि उन्हें कैटरीना कैफ को स्कर्ट में देखना बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बाद सलमान ने यह तक कह दिया कि उन्होंने कैटरीना को एक बार मिनी स्कर्ट में देखा तो उन्हें गुस्सा भी आ गया था।
सलमान को ऑनस्क्रीन किस करते हुए आती है शर्म
अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह ऑनस्क्रीन किस करना नाम बिल्कुल पसंद नहीं करते। सलमान ने इस दौरान कहा था कि ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन देते हुए उन्हें शर्म आती है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वह ऑनस्क्रीन कैटरीना को भी किस नहीं कर सकते।
बता दे कैटरीना कैफ और सलमान खान का ब्रेकअप भले ही हो गया हो, लेकिन आज भी वह दोनों बेहद अच्छे और करीबी दोस्त हैं। सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली है। हाल फिलहाल कैटरीना विकी कौशल संग अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है।