सलमान से छोटे होने के बाद भी कैसे अरबाज बनें ‘बड़े भैय्या’, कैसा है दोनों का रिश्ता?

Salman Khan And Arbaaz Khan: सलमान खान (Salman Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस ब्रदरहुड जोड़ियों में से एक माना जाता है। इस कड़ी में सलमान और अरबाज प्यार किया तो डरना क्या, गर्व और दबंग जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन अब जल्द ही इन दोनों भाइयों की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। हाल ही में इस बात का खुलासा खुद अरबाज खान ने एक इंटरव्यू (Arbaaz Khan Interview) के दौरान का किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही तीनो भाई एक बार फिर पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

बता दे इससे पहले भी इन तीनों भाइयों की तिकड़ी को कॉफी विद करण और द कपिल शर्मा शो में एक साथ धमाल मचाते देखा जा चुका है। ऐसे में फैंस काफी लंबे समय से तीनों भाइयों को किसी एक मंच पर देखने के लिए काफी बेताब थे और डिमांड भी कर रहे थे। वहीं अब जल्द ही फैंस की ये डिमांड जल्द ही पूरी हो जाएगी।

Salman Khan And Arbaaz Khan

‘खान तिकड़ी’ हमेशा रही सुपरहिट

सलमान, अरबाज और सोहेल खान ने सबसे पहले साल 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में एक साथ काम किया था। हालांकि इस दौरान फिल्म में सलमान और सोहेल मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जबकि अरबाज एक स्पेशल अपीरियंस के साथ दिखाई दिए थे। इसके अलावा भी यह खान तिकड़ी कई बार एक मंच पर नजर आ चुकी है और फैंस का भरपूर मनोरंजन भी कर चुकी है। इस कड़ी में अब अरबाज भी अपने भाइयों के साथ जल्द ही एक स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Salman Khan And Arbaaz Khan or sohail

‘तनाव’ में दिखाई देगी ‘खान तिकड़ी’

अरबाज खान इन दिनों अपने नए शो तनाव को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। यह शो 11 नवंबर से सोनी लिव पर शुरू हो गया है। यह एक एक्शन थिलर शो है, जिसकी कहानी कश्मीर, आतंकवाद और खाड़ी की बाकी समस्याओं पर आधारित है। इसके अलावा इसी महीने सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी रिलीज होने वाली है। अरबाज खान के इस स्टेटमेंट के बाद अब उनके फैंस को उस मोमेंट का इंतजार है, जब तीनो भाई एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

Salman Khan And Arbaaz Khan

सलमान से छोटे होने के बाद भी क्यों है अरबाज बड़े भैया

अरबाज खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान से छोटे होने के बावजूद भी लोग उन्हें सलमान के बड़े भैया कहकर बुलाते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में अरबाज खान सलमान खान की गर्लफ्रेंड के बड़े भाई के किरदार में नजर आए थे। इस दौरान सलमान खान पूरी फिल्म में उन्हें बड़े भैया कहकर ही बुलाते हैं। यही वजह है कि लोग अरबाज खान को सोहेल खान के बड़े भैया समझ बैठते हैं। हालांकि बता दें कि अरबाज खान सलमान खान से 1 साल छोटे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।