बिन ब्याही मां है 49 साल की साक्षी, राम कपूर के साथ किसिंग सीन देकर मचाया था हंगामा

टेलीविजन की दुनिया के फेमस शो कहानी घर-घर की से हर घर में पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर आज 49 साल की हो गई है। साक्षी तंवर ने अपने इतने लंबे एक्टिंग करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए, लेकिन असल पहचान उन्हें कहानी घर-घर की से मिली। टीआरपी के लिस्ट में ये शो हमेशा टॉप पर रहा। साक्षी तंवर कहानी घर घर की में पार्वती अग्रवाल के किरदार में नजर आई। उन्होंने इस किरदार के तौर पर अपना पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर दिया था। साक्षी तंवर ने टेलीविजन की दुनिया से परे बॉलीवुड की दुनिया में भी कई फिल्मों में काम की, लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में उनका सिक्का कुछ खासा चला नहीं।

साक्षी तंवर का सफर

12 जनवरी 1973 को अलवर में जन्मी साक्षी तंवर साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन के एक प्रोग्राम अलबेला सुर मेला में नजर आई थी। इसके बाद वह एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की में नजर आई। यह सीरियल 8 सालों तक चला और हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर ही रहा।

इसके बाद साक्षी तंवर सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई। इस शो में उनके प्रिया कपूर के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया। ये सीरियल वैसे तो हमेशा ही टीआरपी के लिस्ट में शुमार रहा, लेकिन इस सीरियल के एक सीन में रातों-रात टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और रातो-रात ही शो टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया। यह सीन था- राम कपूर और साक्षी तंवर का किसिंग सीन…

17 मिनट लंबा इंटिमेट सीन

राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच इस दौरान करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटिमेट सीन दर्शाया गया था। वहीं इस सीन के बाद राम कपूर और साक्षी तंवर दोबारा कई साल बाद लिप लॉक सीन देते नजर आए थे।

बात साक्षी तंवर के फिल्मी सफर की करें तो याद दिला दें साक्षी तंवर फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी के किरदार में नजर आई थी। इसके अलावा वह सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी काम कर चुकी है।

इन दिनों साक्षी तंवर टेलीविजन की दुनिया में कम ही नज़र आती है। 49 साल की साक्षी तंवर ने भले ही शादी न की हो, लेकिन उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। 45 की उम्र में साक्षी तंवर ने 9 महीने की एक बेटी को गोद लिया था। फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ अपना फैमिली टाइम इंजॉय कर रही है और अपनी बेटी के साथ बिताए अपने खुशनुमा पलों को वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा भी करती है।