Sajid Khan In Bigg Boss 16: सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के आगाज के साथ ही नए-नए हंगामे शुरू हो गए हैं। दरअसल शो में साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री को लेकर जमकर बवाल मचा हो गया है। बिग बॉस शो ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के लोग भी मेकर्स के इस फैसले की इसका जमकर आलोचना कर रहे हैं। निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर मीटू (#MeToo) अभियान के तहत कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में साजिद खान को एक रियलिटी शो में एंट्री देना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा। बता दे साजिद खान पर एक-दो नहीं बल्कि 9-9 महिलाओं ने बदसलूकी, यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री पर भड़का बॉलीवुड
एक दौर में मीटू अभियान के दौरान निर्माता निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में मंदाना करीमी का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हे बेबी के निर्देशक का सबसे विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होना, उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया।
इसके आगे मंदाना करीमी ने कहा- अब उन्हें बॉलीवुड में भी काम करने में अब कोई दिलचस्पी नहीं रही है। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं रह गया है।
साजिद खान को लेकर शहनाज पर भड़की उर्फी जावेद
मंदाना करीमी के अलावा मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने भी साजिद खान को शो में लेने पर कटाक्ष करते हुए इसे मेकर्स का गलत फैसला बताया है। वही सोशल मीडिया की सेंसेशन क्वीन ऊर्फी जावेद ने भी साजिद खान के बिग बॉस में आने पर चिंता जाहिर की है। उर्फी जावेद ने उनका समर्थन करने के लिए शहनाज गिल और कश्मीरा शाह को भी आड़े हाथ लिया है।
उर्फी जावेद ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर साजिद खान के शो में जाने को लेकर लिखा- अगर शहनाज गिल और कश्मीरा शाह जैसी महिलाएं एक यौन शिकारी का समर्थन करने के लिए स्वतंत्र हैं, तो मैं उनकी और उन दोनों की आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हूं…
साजिद खान पर किन-किन अभिनेत्रियों ने लगाये थे यौन शोषण के आरोप
बता दे साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं की लिस्ट में मंदाना करीमी के अलावा जिया खान की बहन कश्मीरा खान, आहना कुमरा, शर्लिन चोपड़ा, रेचल वाइट, सलोनी चोपड़ा, कश्मीरा उपाध्याय, डिंपल पॉल और सिमरन सूरी का नाम भी शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024