Sajid Khan On Character: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में हुई साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री के बाद से उनके नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जबसे उन्होंने बिग बॉस हाउस में कदम रखा है तब से लेकर अब तक कई एक्ट्रेस ने साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जहर उगला है।बीते 4 सालों से मीटू (# Metoo) के आरोपों को लेकर साजिद खान बड़े पर्दे से दूर नजर आ रहे हैं। वही हाल ही में साजिद खान का एक पुराना वीडियो (Sajid Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी सगाई टूटने से अपने पास्ट रिलेशनशिप तक, कई बातें करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब साजिद खान को और भी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
वायरल हुआ साजिद खान का वीडियो
साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 में अपने अंदाज़ में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। वह बिग बॉस के घर में साजिद खान ने एक दिन पहले अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। दरअसल शो के प्रीमियर पर भी खुद साजिद खान ने इस बात का खुलासा सलमान खान के सामने किया था कि उन पर स्टारडम का घमंड चढ़ गया था। वहीं इस वायरल वीडियों में भी साजिद खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई और बड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने खुद अपने कैरेक्टर पर बात करते हुए सुना जा सकता है।
हां मैनें कई लड़कियों को दिया धोखा- साजिद खान
इन सब खुलासों के बाद अब साजिद खान का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी और अपनी जिंदगी से जुड़े रिश्तो को लेकर खुलकर बात की है. वीडियो में साजिद खान ने गौहर खान संग अपनी सगाई की बात को स्वीकार किया है और साथ ही कहा है कि कई लिंकअप के बावजूद उन्होंने कभी शादी नहीं की।
साजिद ने कहा- उन्होंने कहा कि गौहर खान के साथ सगाई के बावजूद भी वह कई लड़कियों को आई लव यू बोलते थे। उनके साथ बाहर घूमते थे। साजिद खान ने कहा कि वह हर लड़की को शादी करने का प्रपोजल देते थे और कई लड़कियां सीरियस भी हो जाती थी। ऐसे में अगर वह हर लड़की से शादी करते तो अब तक उनकी 350 शादियां हो गई होती।
9 महिलाओं ने साजिद पर लगाया मीटू का आरोप
साजिद खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद अब उन्हें और ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री की 9 महिला अभिनेत्रियों ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इन सभी ने फिल्म निर्माता के साथ कई अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया है। वहीं खुद पर लगे आरोपों के बाद साजिद खान ने हाउसफुल 4 निदेशक के रूप में फिल्म से खुद को अलग कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024