Saif Ali Khan And Kareena Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जोड़ियां ऐसी हैं जिनकी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ दूसरे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। इस लिस्ट में एक नाम छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान का भी है। दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों एक न्यूली मैरिड कपिल की तरह नज़र आते हैं। दोनों के बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। हाल ही में सैफ अली खान ने अपनी सक्सेसफुल शादी को लेकर खुलकर बात की और साथ ही अपनी सक्सेसफुल शादी के सीक्रेट भी बताएं।
सैफ-करीना की शादी को हुए 10 साल
बता दे साल 2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर को शादी की थी। ऐसे में इस साल उनकी दसवीं सालगिरह थी। आज दोनों अपने दो बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। करीना कपूर का अपने बच्चों के साथ कितना तगड़ा बांड है, यह तो सभी जानते हैं अक्सर तस्वीरों में भी उनका यह खास बांड नजर आता है।
सैफ ने अपनी शादी पर खुलकर की बात
सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की परफेक्ट कपल जोड़ी की लिस्ट में आती है। ऐसे में सैफ ने हाल ही में अपनी सक्सेसफुल लाइफ को लेकर खुलकर बात की और साथ ही उन्होंने अपनी सक्सेसफुल शादी का सीक्रेट भी शेयर किया। सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने करीना को अपने रंग में रंग लिया है। ऐसे में आज हम दोनों बहुत खुश है।
बता दे हाल ही में सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना कपूर संग उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है। करीना एक बहुत इंक्रेडिबल वुमन है। करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर नहीं है। इस वजह से वह उनका मजाक उड़ाते हैं और कहती रहती है कि मुझे सिर्फ यह जानने के लिए सोशल मीडिया पर होना चाहिए कि बाकी लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं।
करीना समझदारी से लेती है अपना हर फैसला- सैफ
सैफ अली खान ने इस दौरान करीना को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा करीना बहुत समझदारी से सही इमोशनल फैसले लेती है। वह अपनी लाइफ में हर चीज को बैलेंस करके चलती है। वह एक बेहतरीन दोस्त है। मैंने करीना को इस बात की बहुत परवाह करते हुए देखा है। उन्हें अपने दोस्तों के साथ कैसे वक्त बिताना है या शाम इंजॉय करनी है… वह इन सब बातों का खास ध्यान रखती है। वह अपने बिहेवियर में पूरी तरह से परफेक्ट है।
करीना ने मुझे सही टाइम मैनेजमेंट सिखाया- सैफ
सैफ ने आगे कहा कि करीना और वह बेहद लकी है, जो सालों से साथ में ग्रो कर रहे हैं। करीना ने मुझे फैमिली हॉलिडे और टाइम मैनेजमेंट के बारे में हर बात सिखाई है। करीना ही मुझे सिखाती है कि हमें कब फैमिली वेकेशन पर जाना है, कब पटौदी जाना है, कब हमें घर में रहकर क्या करना है… पिज़्ज़ा बनाना है…। हमारे 10 साल बेहद शानदार रहे हैं। मैं खुद को बहुत लक्की मानता हूं कि करीना और मैं साथ है। सैफ ने कहा हमारे लिए फिल्म में काम करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी घर में पिज़्ज़ा बनाना भी है।