Saif Ali Khan And Kareena Kapoor Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 11 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान है। सैफ और करीना शादी के बाद अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थी, लेकिन बता दे कि सैफ की दूसरी पत्नी यानी करीना कपूर उनसे उम्र में 10 साल छोटी है।
सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद सैफ ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने करीना कपूर संग अपनी शादी को अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी सौगात बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा था कि हर शख्स को अपने से छोटी लड़की से ही शादी करनी चाहिए। क्या थी इसके पीछे की वजह इसका खुलासा भी खुद सैफ ने किया था।
सैफ और करीना में है 10 साल का अंतर
करीना कपूर और सैफ अली खान में 10 साल का अंतर है। सैफ अली खान का जन्म 1970 में पटौदी परिवार में हुआ था, जबकि करीना कपूर साल 1980 में कपूर खानदान में जन्मी थी। सैफ अली खान से उनकी दूसरी शादी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कई सवाल पूछे गए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या करीना से शादी करना उनकी लाइफ के बेस्ट डिसीजन में आता है? इसके जवाब में सैफ ने कहा- बेशक, मैं यह कह सकता हूं कि यह मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज है।
इसके बाद जब उनसे आपसे पूछा गया कि- क्या उम्र का फासला एक रिश्ते को प्रभावित करता है? जिसके जवाब में सैफ ने कहा कि- मैं सभी मर्दों को यह सलाह दूंगा कि वह अपने से काफी छोटी और खूबसूरत महिला से ही शादी करें। सैफ ने इसके पीछे की वजह भी बताई और कहा कि- पुरुष जरा देर से म्योचयोर होते हैं और महिलाओं की उम्र जल्दी बड़ी हो जाती है। वहीं करीना कपूर ने भी करण जौहर के चैट शो में कहा था कि वह ऑन स्क्रीन किसी बड़ी उम्र के मर्द के साथ रोमांस नहीं करना चाहती, क्योंकि सैफ वैसे ही उनसे 10 साल बड़े हैं।