अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू के साथ ही रचा इतिहास, जो सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाये वो कर दिखाया

Arjun Tendulkar In IPL 2023: क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फाइनली क्रिकेट के मैदान में डेब्यू कर लिया है। खास बात यह है कि अपने दूसरे बी मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड बना लिया है और इसी के साथ अपने दमदार खेल की छाप सभी के दिलों पर छोड़ दी है। अर्जुन ने T20 लीग के 16वें सीजन के एक मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने मैच के अंतिम यानी 20वें ओवर में सनराइज हैदराबाद के खिलाफ जबदस्त गेंदबाजी करते हुए मुबंई इंडियन के साथ अपना पहला विकेट भी चटकाए।

तेज गेंदबाजी के साथ छा गए अर्जुन तेंदुलकर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई में 5 बार चैंपियन रही टीम मुंबई इंडियंस ने मंगलवार रात आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। इस दौरान टीम ने अपने पांचवें मुकाबले में सनराइज हैदराबाद को 14 रनों से हराया। मैच के 20 ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि साथ ही मैच में अपना पहला विकेट भी चटकाया।

ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर या सारा ली खान! किस सारा को डेट कर रहे शुभ्मन गिल, वैलेंटाइन डे पर खुल गया राज

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच से क्रिकेट के मैदान में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट में 192 रन का स्कोर सामने वाली टीम के लिए रखा। जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रनों की पारी खेलते हुए पवेलियन वापस लौट गई, लेकिन इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस मैच के 20 ओवर में अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग करा रहे थे। सनराइज हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों पर 20 रनों की जरूरत थी, जबकि मुंबई इंडियन इस मैच में अपनी जीत दर्ज करने के लिए इस ओवर में या तो बोलो को खराब करना था या फिर 2 विकेट चटकाने जरूरी थे।

इस दौरान पहली गेंद पर अब्दुल समद रन नहीं बना सके और दूसरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 1 रन बनाए इसके बाद पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन इस के चक्कर में वह रोहित शर्मा को कैच दे बैठे और इसी के साथ अर्जुन ने आईपीएल के मैच में अपना पहला विकेट लिया। अर्जुन की इस कामयाबी पर सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ही उन्हें बधाई दी 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में 2.5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इससे पहले उन्होंने नई गेंद से भी पारी का पहला और तीसरा ओवर डाला था।

ये ही पढ़ें- धोनी की तरह संचिन तेंदुलकर पर भी चढ़ी खेती की खुमारी, आलू-बैंगन की खेती करते दिखे; Video

अर्जुन ने इस मामले में पापा सचिन को छोड़ा पीछे

बता दे अर्जुन तेंदुलकर को अब तक क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला है। अर्जुन ने आईपीएल में विकेट लेने के साथ ही अपने पिता सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। बता दे सचिन तेंदुलकर साल 2008 से लेकर साल 2013 तक लगातार 6 सीजन में खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए ऐसे में उन्होंने अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।