छा गए सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर, इनकी बॉलिंग के आगे बैटर ने टेके घुटने; देखें VIDEO

Arjun Tendulkar Video Viral: आईपीएल 2023 के मैदान में अपने बॉलिंग का जलवा दिखाने वाले अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों कहां है? बता दे येे सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि आईपीएल 2023 के बाद उन्हें कहीं भी खेलते हुए नहीं देखा जा रहा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके फैंस यह जानने को बेताब है कि आखिर वह मैदान में वापसी कब करेंगे? ऐसे में बता दे कि देवधर ट्रॉफी के लिए उन्हें वेस्ट जोन की टीम के लिए चुना तो गया है, लेकिन अब तक उन्हें मैच में खेलने का मौका अब तक नहीं मिला है। वहीं इस बीच अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खुद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वायरल हुआ अर्जुन तेंदुलकर का वीडियो

इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर जबरदस्त गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अर्जुन की गेंदबाजी के आगे बैटर ने भी घुटने टेक दिए हैं। वहीं इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर खिलाड़ी युवराज सिंह का भी रिएक्शन आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें कैसे अर्जुन एक बैटर को बाउंसर कराते नजर आ रहे हैं। अर्जुन की इस तूफानी गेंदबाजी का बैठक के पास कोई जवाब नहीं है, वह लगातार संभलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपना विकेट खो बैठता है। अर्जुन के इस वीडियो पर युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है।

बता दे अर्जुन तेंदुलकर को घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट देवघर के लिए साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया था। साउथ जोन ने अपने पहले टेस्ट मैच में नॉर्थ जोन को बड़ी आसानी से हरा दिया था, लेकिन इस मैच में अर्जुन को अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला। वही उम्मीद जताई जा रही है कि आगे के मुकाबले में अर्जुन को अपने गेंदबाजी का हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। बता दे अर्जुन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और इस दौरान 4 मैचों में 3 विकेट लिए थे।

गोवा टीम छोड़ चुके है अर्जुन तेंदुलकर?

बीते दिनों अर्जुन तेंदुलकर के गोवा टीम छोड़ने की खबर भी खासा चर्चा में रह चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में जब रणजी सीजन के लिए गोवा ने अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, तो इस लिस्ट से अर्जुन तेंदुलकर का नाम गायब था जिसके बाद से यह खबर तूल पकड़ने लगी कि अर्जुन अगले रणजी सीजन में किसी भी टीम की तरफ से नहीं खेलेंगे। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर आखिर कहां हैं? क्या कर रहे हैं और किस मैच की तैयारी में लगे हुए हैं? इस बारें में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।