क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulka) ने अपने बेस्ट प्लेयिंग- 11 खिलाड़ियों (Sachin TendulkarBest 11 Team) की टीम का चयन कर लिया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट से उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर रखा है। ऐसे में अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने अपनी बेस्ट इलेवन की टीम में किसे जगह दी है…और कौन है वह महान खिलाड़ी जो उसका हिस्सा बने हैं। आइये हम आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं और साथ ही बताते हैं कि टीम से किसे बाहर रखा गया है।
तेंदुलकर ने दुनिया की बेस्ट 11
सचिन तेंदुलकर की इस बेस्ट इलेवन (Sachin Tendulkar Best 11 team List) की टीम ने हर किसी को चौंका दिया है। इसमें वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली का नाम तो शामिल है, लेकिन धोनी और विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है। सचिन की बेस्ट 11 टीम में ओपनर के तौर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और सुनील गावस्कर (Sunil Gawaskar) को पहले और दूसरे स्थान पर रखा गया है। वहीं तीसरे स्थान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) को जगह दी है। सचिन ने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को भी अपनी टीम में चौथे स्थान पर बिठाया है।

सचिन ने पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है। इसके अलावा छठे स्थान पर सौरव गांगुली और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का चयन ना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को सातवें स्थान पर जगह दी है।
इसके अलावा सचिन ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को आठवें स्थान पर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को नौवें स्थान पर जगह दी गई है। भारत के स्पिनर हरभजन सिंह सचिन की टीम में दसवें स्थान पर है, जबकि आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा सचिन की टीम में 11 वे स्थान पर है। सचिन ने अपनी बेस्ट इलेवन की टीम को पूरा करते हुए लिस्ट को पूरा किया है।

सचिन की बेस्ट इलेवन की टीम देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर टीम से धोनी और विराट कोहली को बाहर क्यों किया गया है। हालांकि धोनी सचिन के बेहद करीबी हैं और सचिन ने इसी कप्तान के साथ मिलकर वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर इतिहास बनाया था। वहीं विराट और सचिन की जोड़ी के नाम भी कई रिकॉर्ड्स दर्ज थे।