Naatu Naatu Won Oscar 2023: ऑस्कर अवार्ड 2023 की घोषणा कर दी गई है और इसी के साथ साउथ फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के इतिहास के साथ ही भारत को दूसरा ऑस्कर अवार्ड मिल गया है। बता दें कि ऑस्कर के 95वें संस्करण पर सभी की निगाहें RRR फिल्म और इसके गाने नाटु-नाटु को लेकर टिकी हुई थी। इस बार भारत की तीन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड 2023 में अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें से 2 फिल्मों ने ऑस्कर में बाजी मार ली है।
भारत ने जीते 2 ऑस्कर अवॉर्ड
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किए गए ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में भारत के नाम की गूंज सुनाई दी। इस दौरान इस अवॉर्ड फंक्शन में जहां फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी और लिस्ट चंद्र बोस ने मंच पर अवार्ड लिया, तो वही इस अवार्ड के साथ भारत ने अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है।
‘Naatu Naatu’ from ‘RRR’ wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
RRR फिल्म के गाने नाटु नाटु को बेस्ट ऑरिजनल गाने की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलवा इस लिस्ट में फिल्म ब्लैक पैंथर से लिफ्ट मी अप, टॉप गन मेवरिक से होल्ड माए हैंड, टेल इट लाइक वुमन से सॉन्ग अप्लॉज को और एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स से दिज इज ए लाइफ भी नॉमिनेट किया गया था। इन सभी को पछाड़ते हुए RRR के नाटु-नाटु ने बाजी मार ली है।
राजामौली के भरोसे की हुई जीत
गौरतलब है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए गुजराती फिल्म द छैलो शो को भी नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था, लेकिन इस फिल्म का सफर बीच में ही खत्म हो गया। वहीं RRR फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पहले इस बात पर निराशा जताई थी कि उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से नहीं भेजा गया। वह अपनी फिल्म को लेकर फूल कॉन्फिडेस में थे। ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि वह हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रहेंगे, जो हो गया सो हो गया। इसके बाद उन्होंने अपनी तरफ से अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा था और उनका यह भरोसा कामयाब भी साबित हुआ।
साल 2023 भारत के लिए खास
बता दे इस साल ऑस्कर भारत के लिए एक और वजह से खास रहा। दरअसल भारत को साल 2023 में पहली बार ऑस्कर मिला और एक नहीं बल्कि इस बार भारत में 2-2 अवार्ड हासिल किए हैं। RRR के अलावा गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म एलीफेंट व्हिस्पर्स को भी ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है।
बता दे कि एक शॉर्ट फिल्म थी और इस शॉर्ट फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी से नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म की कहानी जानवरों के संवेदनशील जीवन पर आधारित है। इसमें रघु नाम के एक बेबी हाथी की पूरी जर्नी दिखाई गई है। इस फिल्म ने भी अवार्ड जीत साल 2023 को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद खास बना दिया है।