जय हो! ‘मेरा घमंड नहीं, मैं आश्वस्त था… नाटू नाटू जीतेगा…’ दिल छू लेगी एमएम कीरावनी की स्पीच

Naatu Naatu Song Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की फिल्म RRR ने एक जबरदस्त इतिहास रचते हुए भारत के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजा दिया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए इस कार्यक्रम में नाटु-नाटु गाने की गूंज सभी ने सुनी।

Naatu Naatu Song Oscar 2023

नाटु-नाटु ने जीता ऑस्कर 2023

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 फंक्शन में भारत ने इतिहास रचा और इसी के साथ एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के नाटु नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी से ऑस्कर अवार्ड मिला। सिनेमा की दुनिया में ऑस्कर अवार्ड को सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है। ऐसे में इस अवार्ड को जीतने के बाद RRR की पूरी टीम खुशी से गदगद हो गई। अवार्ड रिसीव करने के बाद इसके संगीतकार एमएम कीरवानी और इस गाने के लेखक चंद्रबोस स्टेज पर गए और उन्होंने भारत के ऐतिहासिक पल को जिया। बता दे ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय फिल्म की झोली में ऑस्कर अवार्ड आया हो।

Naatu Naatu Song Oscar 2023

इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद एमएम कीरवानी ने स्टेज पर अपनी खुशी बयां करते हुए एक स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा से ख्वाहिश थी… आरआर को जीतना होगा… ये हर भारतीय का गर्व और मुझे सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचा देगा।

एमएम कीरवानी ने गाते हुए दी स्पीच

इस दौरान एमएम कीरवानी ने अपनी स्पीच में जो भी बातें कहीं उन्होंने गाते हुए कहीं। कंपोजर होने के नाते उन्होंने पूरे सुर-ताल के साथ अपनी स्पीच दी उनके इस स्टाइल को समारोह में लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और उनकी स्पीच का तालियों के साथ स्वागत भी किया। सोशल मीडिया पर भी एमएम कीरवानी स्पीच बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई उनके स्पीच देने के अंदाज को पसंद कर रहा है।

बता दे इस दौरान एमएम कीरवानी ने अपनी स्पीच में RRR फिल्म में अपने गाने नाटु-नाटु पर भरोसा जताते हुए कहा कि- मुझे भरोसा था नाटु-नाटु में जीतने की ताकत है… यह मेरा घमंड नहीं… मैं एक संगीतकार हूं और संगीतकार के रूप में मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं… और मुझे पता है कि हर कंपोजिशन कैसा है…। मुझे लगता है कि मैंने इस गाने में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने अंत में कहा कि- मेरे इस भरोसे को संभव बनाने के लिए सभी का शुक्रिया…। बता दें कि इस दौरान ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी, जो बेहद जबरदस्त थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।