Ram Charan And Upasana Kamineni: RRR फिल्म स्टारर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बता दे अपनी शादी के 11 साल बाद यह कपल माता-पिता बनने जा रहा है। ऐसे में जहां इस स्टार कपल के परिवार में पहले बच्चे को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है, तो वही फैंस भी उनके पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेताब है। वही हाल ही में खबर आई है कि रामचरण की पत्नी अपने पहले बच्चे को अमेरिका में जन्म देंगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को लेकर खुद उपासना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सब कुछ साफ कर दिया है।
शादी के 10 साल बाद पिता बनेंगे रामचरण
बता दें साल 2022 में रामचरण और उनकी पत्नी उपासना ने यह बताया था कि 2023 में वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। दोनों शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उपासना अपोलो हॉस्पिटल के सीएसआर की वाइस चेयरपर्सन है और अस्पताल में उन कर्मचारियों के बीच अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी, जिन्हें वह वर्षों से जानती है।
दरअसल हाल ही में रामचरण अमेरिका के एक चर्चित शो ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ में नज़र आए थे, जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रामचरण की पत्नी अपने पहले बच्चे का स्वागत अमेरिका में करेंगी। वह इस वक्त अमेरिका में ही है। हालांकि उपासना ने लगातार वायरल हो रही इस खबर का खंडन करते हुए यह क्लियर कर दिया है कि उनके पहले बच्चे की डिलीवरी देश में ही होगी।
भारत में होगा रामचरण के बच्चे का जन्म
उपासना ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। उपासना ले लिखा- मेरी डिलीवरी भारत में होगी। यह सफर हमारे लिए कई शानदार अनुभवों को लेकर आया है और हम अपने जीवन में इस नए चरण का बड़ी उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण के लिए उत्साह व्यक्त भी नहीं कर सकते। मैं अपने देश भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।
बता दे रामचरण और उनकी पत्नी उपासना दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल माने जाते हैं। उनकी बॉन्डिंग और उनका रिश्ता हमेशा बेहद खूबसूरती के साथ खबरों की गलियारों में सुर्खियां बटोरता नजर आता है। ऐसे में 10 साल बाद उनकी जिंदगी में आ रही इस खुशी का इंतजार सिर्फ उन्हें और उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को भी है।