Junior NTR Video Viral: आर आर आर फिल्म (RRR Film) से इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले साउथ के दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग कितनी लंबी चौड़ी है, यह तो हर कोई जानता है। ऐसे में जूनियर एनटीआर की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस अक्सर बेकाबू हो जाते हैं। हाल ही में जूनियर एनटीआर के इसी तरह के बेकाबू एक क्रेजी फैन का वीडियो सामने आया है, जो भारी भीड़ के बीच से अचानक से दौड़ता हुआ आया और उसने अचानक से जूनियर एनटीआर को गले लगा लिया। यह सब देखकर जैसे ही जूनियर एनटीआर के बॉडीगार्ड उस शख्स को छुड़ाने के लिए भागे, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया।
वायरल हुआ जूनियर एनटीआर के क्रेजी फैन का Video
आर आर आर फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने जब से ऑस्कर जीता है, तब से यह गाना हर मंच पर धमाल मचा रहा है। वही सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जूनियर एनटीआर एक कार्यक्रम के स्टेज पर पहुंचते हैं और तभी वहां पर मौजूद भारी भीड़ में से एक क्रेज़ी फैन सिक्योरिटी को तोड़ते हुए अचानक से भागता हुआ आता है और उन्हें गले लगा लेता है।
#JRNTR Love Towards His Fans????❤️pic.twitter.com/mOBwVh8pBJ
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) March 18, 2023
इसके बाद एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उस शख्स को खींचने लगते हैं और हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी जूनियर एनटीआर अपनी सिक्योरिटी गार्ड्स को पीछे हटाते हैं और उस फैन के साथ गले लगते हुए एक फोटो क्लिक कराते हैं। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन देते और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म
बात जूनियर एनटीआर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि फिल्म आर आर आर में कोमाराम भीम की भूमिका से वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध हुए जूनियर एनटीआर जल्द ही NTR30 फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दे इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की दमदार अदाकारा जाहन्वी कपूर लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आयेगी।