RRR की टीम ने Oscar में बैठने के लिए खरीदी थी इतनी मंहगी टिकट, एक टिकट की कीमत मे आ जाएगी SUV कार

Oscar Award One Ticket Price: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी आज वैश्विक स्तर पर देखी जा सकती है। RRR फिल्म के नाटु-नाटु गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में ना सिर्फ तहलका मचाया, बल्कि ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी का ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास भी रच दिया है। ऐसे में जहां एक और वैश्विक स्तर पर नाटु-नाटु गाने की प्रसिद्धि लोगों के सर चढ़कर बोल रही है, तो वहीं इससे जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आई है, जिसके मुताबिक एसएस राजामौली ने राम चरण, जूनियर एनटीआर सहित अपने परिवार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में बैठने के लिए सीट खरीदी थी।

RRR Oscar 2023

क्या आरा टीम ने खरीदी थी ऑस्कर में सीटें?

ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्कर में नाटु- नाटु के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी और लिरिसिस्ट चंद्र बोस को ही फ्री पासेस दिए गए थे, क्योंकि इन दोनों का नाम अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेट हुआ था लेकिन RRR की बाकी टीम के लोगों जैसे इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर और उनके परिवार को इस लाइव इवेंट को देखने के लिए महंगे टिकट खरीदने पड़े।

कितनी थी ऑस्कर 2023 में एक सीट की कीमत

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्कर 2023 की एक टिकट की कीमत 25000 डॉलर यानी करीबन 20.6 लाख रुपए थी। एकेडमी अवार्ड के द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक सिर्फ अवॉर्डिस और उनके परिवार को ही फ्री पासेस दिए जाते हैं। बाकी फिल्म या गाने से जुड़ी बाकी कास्ट टीम को इवेंट में शामिल होने के लिए इनके टिकट खरीदने पड़ते हैं। इस खबर के मुताबिक इंडियन फैंस और दर्शक सभी को इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए 20 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

whatsapp channel

google news

 

RRR Oscar 2023

अवॉर्ड फंक्शन में अलग-अलग बैठी थी RRR की टीम?

इतना ही नहीं आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि एसएस राजामौली समेत RRR की पूरी टीम को एकेडमिक ऑर्गेनाइजर्स की ओर से आखरी में सीटे दी गई थी, जबकि एनएन कीरवानी और चंद्र बोस नॉमिनीस थे। RRR की बाकी टीम ने टिकट खरीदी थी और लास्ट में बैठे थे। इस दौरान ऑस्कर इवेंट में जहां एसएस राजामौली अपनी पत्नी और बेटे के साथ शो में पहुंचे, तो वही रामचरण अपनी पत्नी और जूनियर एनटीआर अकेले ही अवॉर्ड फंक्शन में नजर।

Share on