Ram Charan Net Worth: बॉलीवुड एक्टर्स की फैन फॉलोइंग विदेशों में कितनी ज्यादा है, इसके किस्से तो आपने बेहद सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे दिग्गज स्टार हैं, जिनके मुरीद देशी ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी हैं। इस लिस्ट में एक नाम मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण का भी है, जिनकी अदाकारी और सादे अंदाज़ के मुरीद लोग विदेशों में भी है। ऐसे में आइए आज हम आपको राम चरण की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल से लेकर उनकी टोटल नेटवर्थ तक सब दिखाते हैं।
बेहद आलीशान है रामचरण का घर
साउथ सुपरस्टार रामचरण अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं। रामचरण का परिवार हैदराबाद के रहीस परिवारों में आता है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामचरण 1300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर उनका आलीशान बंगला बना हुआ है, जिसकी खूबसूरती बाहर से ही लोगों का मन मोह लेती है, लेकिन इसका अंदरूनी लुक भी उतना ही खूबसूरत है। यह हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घर 38 करोड रुपए में बनकर तैयार हुआ है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है राम चरण
रामचरण को सिर्फ एक्टिंग से ही प्यार नहीं है, बल्कि वह महंगी गाड़ियों के भी शौकीन है और यही वजह है कि उनके कार के बेड़े में कई महंगी कारें खड़ी है। बता दे राम चरण के पास 7 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर 3 करोड़ की एस्टन मार्टिन v8 और रेंज रोवर कार है। इसके अलावा भी उनके पास कई और महंगी कारें हैं। बता दें कि राम चरण को अपने ससुराल से भी उनकी शादी में हाल ही में एनिवर्सरी के मौके पर भी कार ही तोहफे में मिली थी।
एयरलाइंस के मालिक है राम चरण
बता दे राम चरण सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक जाने-माने बिजनेसमैन भी है। ट्रू जेट एयरलाइंस कंपनी के चेयरमैन की कमान रामचरण ही संभाल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। इस एयरलाइंस कि रोजाना पांच से आठ फ्लाइट आसमान में उड़ान भरती है। बता दे रामचरण के पास अपना खुद का एक प्राइवेट जेट भी है, जिसका इस्तेमाल वह आने जाने के लिए करते हैं।
महंगी घड़ियों के भी शौकीन है राम चरण
रामचरण को महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 30 महंगी घड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें नॉटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप घड़ी भी मौजूद है। बता दे इस घड़ी की कीमत 80 लाख रुपए है।
एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते है राम चरण?
इसके अलावा रामचरण के पास एक अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिस का मेन ऑफिस हैदराबाद में है। इस कंपनी के तहत वह अब तक कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। बात रामचरण की कमाई की करे तो बता दें कि वह फिल्मों और अपने बिजनेस के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों में कमाई करते हैं। रामचरण एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।