रॉयल एनफील्ड ला रहा 6 नई बाइक, खरीदनी है तो देख ले फीचर से लेकर कीमत तक डिटेल

Royal Enfield News Bike Launch In India: अगर आप बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं, तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड एक साथ ऑटो इंडस्ट्री में अपनी 6 बाइक लांच करने की प्लानिंग कर रहा है। इस लिस्ट में कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से लेकर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 तक को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आइए हम आपको इनकी कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।New Royal Enfield Bullet 350

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के अपडेटेड मॉडल को कंपनी जल्द ही मार्केट में उतारने वाली है। बता दे ये बाइक नए बदलावों के साथ बुलेट क्लासिक 350 को टक्कर देने जल्द आ रही है। इसके फीचर के साथ-साथ इसके लुक को भी थोड़ा अपडेट किया जाएगा। साथ ही रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में आपको पहले से दमदार अपडेटेड 349cc का इंजन मिलेगा, जो करीब 20hp की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इसमें नए फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ रही है। बता कीमत की करें तो बता दे कि इसे 1.51 लाख रुपये की अनुमानित कीमत पर लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield ला रहा है ये 3 नई धांसू बाइक, देख ले लॉन्च से लेकर कीमत तक पूरी डिटेल

Royal Enfield Roadster 450

whatsapp channel

google news

 

रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450

कपंनी की नई बाइक की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का नाम भी शामिल है। बता दे कंपनी इसे एक रोडस्टर बाइक के तौर पर ला रही है। बता दे इस बाइक को बीते कुछ महीनों में कई बार भारतीय बाजार में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। बात फीचर की करे तो बता दे इसमें 450cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे इसी साल लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में आपकों सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत करीबन 2.5 लाख रुपये हो सकती है।

 Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

कंपनी की अपकमिंग बाइक में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का नाम भी शामिल है। इसमें आपकों नए फीचर के तौर पर स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई सुविधाएं मिल रही है।। साथ ही इसमें अपडेटेड 450cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इस बाइक में आपकों एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर, USD फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, ऑल LED लाइटिंग, एक नया फ्रेम, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी मिल रहा है। इस साल के आखिर तक लॉन्च होने वाली इस बाइक की कीमत करीबन 2.9 लाख रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें- इस सस्ती बाइक के आगे बुलेट को भुले लोग, एक महीने में 24,466 यूनिट सेल, जानें खासियत

Royal Enfield Scrambler 650

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

इस लिस्च में रॉयल की अलगी बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 है। लुक के मामले में ये बाइक हू-ब-हू रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी है। बात फीचर की करे तो बता दे इसमें गोलाकार हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर दिए जा रही है। साथ ही इसमें टीयर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और घुटनों के लिए अलग स्पेस के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गाया । इसमें 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 47.6PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। 2024 के आखिर तक आने वाली इस बाइक की कीमत करीबन 3.5 लाख रुपये हो सकती है।

New Royal Enfield Continental GT

नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT

रॉयल कंपनी की आने वाली नई बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT को अपडेट कर लाने की तैयारी भी हो रही है। बता दे यह मॉडल GT-R 650 पर आधारित होगा। इस बाइक में सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और हैडलाइट में स्क्वायर शेप LED टेललैम्प्स जैसे फीचर आपकों मिलेंगे। साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। इसके राइडर की सेफ्टी और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी सैट किये गए हैं। 648cc इंजन के साथ आ रही इस दमदार बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Honda 350cc Bike: Honda की नई 350ccबाइक Royal Enfield को देंगी टक्कर, तस्वीरों ने ढाया कहर

Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

कंपनी इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दमदार बाइक में आपकों टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, रियर-सेट फुटपेग और स्प्लिट-स्टाइल सीट की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें 648cc वाले पैरेलल-ट्विन इंजन मिल रहा है, जो एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। बता दे ये 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपकी सेफ्टी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बात कीमत की करें तो यह 4.5 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर लॉन्च की जा सकती है।

Share on