Royal Enfield ने अपने बाइक में लाया धांसू फीचर्स, चोर आपके बाइक को नहीं लगा पाएगा हाथ; जाने कैसे

Royal Enfield Tracking App: रॉयल एनफील्ड बाइक लोगों के बीच काफी फेमस है और आज भी लोग इसे अपने स्टेटस से जोड़कर देखते हैं। रॉयल एनफील्ड में एक नया स्मार्टफोन अप पेश किया गया है। यह बाइक के राइट डाटा को ट्रैक करेगा। बता दे कि इसको विंगमैन नाम से जाना जाता है। यह राइडर को डेली रीडिंग पैटर्न को भी दिखता है। अभी के समय में यह सर्विस केवल सुपर मिडियोर 650 में दी जा रही है।

Royal Enfield Tracking Appधांसू है Royal Enfield यह फीचर्स

यह बहुत ही काम की सर्विस है और इसके बदौलत अब इस बाइक को चोरी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। जिन ग्राहकों ने पहले सुपर मिटीयर 650 खरीदा है वह आसानी से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं। अगर आपके पास यह डिवाइस है तो आप नजदीकी रॉयल एनफील्ड सर्विस सेंटर में जाकर इसको अपनी गाड़ी में फिट करवा सकते हैं।

कई सुविधाएं प्रदान करेगा यह ऐप

विंगमैन के जरिए राइडर बाइक की बैट्री हेल्थ सर्विस अलर्ट और इंजन ऑन के साथ ही ऑफ स्टेटस की जांच भी किया जा सकता है। यह जीपीएस इनेबल डिवाइस है जो की राइडर की लास्ट पार्किंग लोकेशन के साथ-साथ मोटरसाइकिल की जांच और ट्रैक भी करेगा। इस ऐप की मदद से राइडर को रीडिंग आंकड़े की डेली डाटा प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े: मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Royal Enfield का नया मॉडल, पहले से अधिक होंगे फीचर्स, जाने कब होगी लॉन्च

whatsapp channel

google news

 

ऐसा पहली बार हो रहा है जब रॉयल एनफील्ड ने ऐसे किसी सर्विस की शुरुआत की है। इस डिवाइस की कीमत ज्यादा है लेकिन यह निश्चित रूप से मोटरसाइकिल ऑनर के लिए काफी फायदेमंद होगा। बता दे की सेल्स पर जाने के बाद विंगमैन को हिमालय 450 पर भी पेश किया जाएगा।

Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

Also Read: दिल्ली से इस शहर के बीच चलेगी E-Air Taxi, मिनटों में तय होगा सफर; जानिए कितना लगेगा किराया

Share on