Harley X440: आप अगर कम रेट में दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक जबरदस्त मौका है। आप Harley X440 को खरीद सकते हैं। इसका रेंज काफी अच्छा होता है और साथ ही यह आपके बजट में आएगा। तो आईए जानते हैं इस बाइक के कीमत इंजन और अन्य डीटेल्स।
Harley X440: काफी दमदार है इस बाइक का इंजन
इस बाइक में आपको 398 cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा। यह 27bhp का पावर ट्रेन शक्ति और 38nm का यह पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका जबरदस्त लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
कैसे हैं बाइक के फीचर्स
कंपनी के द्वारा इस बाइक में बेस वेरिएंट में वायर स्पोक रिम ऑफर की जाएगी और यह कम बैजिंग के साथ भी आता है।इस बाइक में vivid वेरिएंट एलॉय व्हील और डुएल टोन पेंट ऑप्शन भी मिलेगा। इस बाइक के टॉप स्पेस वेरिएंट की बात करें तो यह डायमंड कट एलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अन्य कई फीचर्स के साथ यह मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेगा ।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है Honda की यह जबरदस्त बाइक, जानिए कीमत
सबसे बड़ी बात है कि इस बाइक में आपको कॉल मैसेज अलर्ट और डे नाइट मोड का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इसके अलावे यह मोटरसाइकिल युवाओं की पहली पसंद इसलिए बना है क्योंकि इसका जबरदस्त लुक सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
कितनी है कीमत
बात अगर इस मोटरसाइकिल की कीमत की करें तो बाजार में इसकी कीमत 2.29 लाख रुपए है। इस गाड़ी को घरेलू दो पहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प की सहायता से डिजाइन किया गया है। इसका डिजाइन जबरदस्त है और यह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।