Honda CB350: होंडा ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक को उतारा है जो की देखने में बेहद ही शानदार है।इसका लुक इतना शानदार है कि लोग पहली नजर में इसे पसंद कर लेते हैं। होंडा की नई बाइक का नाम Honda CB350 हो। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 199900 रखा है। बता दे कि इसको दो वेरिएंट में मार्केट में उतर गया है और जल्दी इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
देखने में काफी शानदार हो Honda CB350
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के द्वारा इस नई गाड़ी को दो वेरिएंट्स में उतर गया है। इसका पहला वेरिएंट DLX और दूसरा DLX PRO हो। बात अगर इसकी कीमत की करें तो इनकी कीमत एक लाख 99900 और 217800 है। बता दे कि बाइक को प्रेशर रेड मैटेलिक, मैट क्रेस्ट मैटेलिक आदि कलर में उतर गया है।
जानिए क्या होगी इस बाइक की खासियत
इस नई बाइक के खासियत की बात करें तो इसमें जो एलइडी लाइटिंग सिस्टम, मेटल फेंडर, फ्रंट फॉक्स और स्लिप्ड सीटों के लिए मैटेलिक कर आता है। इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सिलेक्ट टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम आदि जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Honda CB350 2023 ENGINE
बता दे कि इस बाइक में आपको 348.36 सीसी, एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, PGM FI इंजन मिलने वाला है जो की 21.01 PS की अधिकतम पावर और 29.4 NM का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही आपको इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेगा। इस बाइक के टेक्नोलॉजी फीचर्स की अगर बात की जाए तो मोटरसाइकिल में आपको डेली स्पोकन फ्रंट फॉक्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन चार्ज रियर सस्पेंशन मिलेगा।
Also Read:मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें
इस गाड़ी को खरीदने पर मिलेगी 10 साल की वारंटी
Honda CB350 बाइक को आप खरीदेंगे तो आपको इस पर 10 साल की वारंटी मिलेगी और साथ ही यह एक जबरदस्त बाइक होगी जो कि आपको फीचर्स के साथ-साथ अन्य कई तरह के खासियतों की खरीदने को मिलेगी।