खतरों के खिलाड़ी 13 की लिस्ट हुई फाइनल, आपसे में भिड़ेंगे ये कंटेस्टेंट्स, चौथे का नाम देख लगेगा झटका

Khatron Ke Khiladi 13 Contestants Name List: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है, जहां एक बार फिर से इस सीजन को रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे तो वही कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। हालांकि इस दौरान कंटेस्टेंट के नाम ने लोगों को काफी चौका दिया है इनमें से एक नाम लोगों के बीच काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है।

कौन-कौन होगा खतरों के खिलाड़ी 13 का कंटेस्टेंट 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द शुरू करने वाले हैं। इस सीजन के शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, जहां एक ओर शो को फॉलो करने वाले लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम ना नजर आने से दुखी है, तो वही कुछ नाम को देखकर उन्हें शॉक भी लगा है।

बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 में धमाल मचायेंगे शिव ठाकरे

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में सबसे पहला नाम कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह का है। खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बनने से पहले अंजुम को हाल ही में दरगाह पर भी सपोर्ट किया गया, जहां उन्होंने दुआ मांगी। तो वही इस लिस्ट में दूसरा नाम शिव ठाकरे का है। बिग बॉस के 16वें सीजन के रनरअप रहे शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी में अपनी स्टंट बाजी का हुनर दिखाते नजर आएंगे। बता दे खतरों के खिलाड़ी के लिए शिव ठाकरे ने दो मराठी फिल्में भी ठुकरा दी है। शिव ठाकरे का कहना है कि उन्हें रियलिटी शो से बेहद लगाव है और खतरों के खिलाड़ी करना हमेशा से उनका सपना रहा है।

इस लिस्ट में अगला नाम बिग बॉस में अपनी आवाज से हर किसी के कानों को पका देने वाली अर्चना गौतम भी नजर आने वाली है। बिग बॉस के 16वें सीजन में अर्चना गौतम को इस सीजन की एंटरटेनमेंट का टाइटल दिया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि खतरों के खिलाड़ी 13 में वह क्या धमाल मचाती है। वहीं इस लिस्ट में चौथा नाम कच्चा बादाम फेम गर्ल अंजलि अरोड़ा का है। जी हां फाइनली यह कंफर्म हो गया है कि अंजलि अरोड़ा भी खतरों के खिलाड़ी के 13 सीजन में नजर आने वाली है।

वहीं खतरों के खिलाड़ी 13 के बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो बता दें कि इस लिस्ट में रुचि चतुर्वेदी, सौंदस मौफकीर का नाम भी शामिल है। सभी कंटेंट के नाम की लिस्ट भी सामने नहीं आई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।