भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय(Ritesh Pandey) अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वे भोजपुरी सिनेमा को पसंद करनेवाले दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी फैन फॉलोइंग गज़ब की है। जैसे ही उनका कोई नया वीडियो आता है, तुरंत वायरल हो जाता है।
उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए सभी वीडियोज बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता है। पिछ्ले दिनों रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वे गांव में खेती किसानी का काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में भोजपुरी गीता ‘मुंह मारो कमइला के’ बज रहा है। उनका यह देशी अंदाज एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत रहा है।
रितेश पांडे ने बिना किसी कैप्शन के ही यह वीडियो साझा किया है। उनके फैंस वीडियो में उनके लुक और अंदाज को देखकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं, और उनकी तारीफ के पुल बान्धते हुए दिख रहे हैं। वीडियो साझा करने के कुछ घंटो बाद उसे लगभ तीन हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
धान का बोझा ढ़ोते नजर आ रहे रितेश पांडे
वीडियो में रितेश पांडे लुंगी और शर्ट मे नज़र आ रहे हैं, उनका देशी टशन गज़ब का है, वे किसी आम किसानों की तरह सिर पर पगड़ी बांधे हुए हैं और धान का बोझा ढो रहे हैं। बैकग्राउंड में बज रहा गाना ‘मुंह मारो कमइला के’ को खुद रितेश पांडे ने ही गाया हुआ है।
आपको बता दें कि भोजपुरी सॉन्ग ‘मुंह मारो कमइला के’ को जीएमजे-ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पिछले साल अपलोड किया गया था। तब से इस वीडियो को दो करोड़ से भी अधिक बार लोगों ने देखा है और दो लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
दरअसल इस वीडियो को भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु(Trishakar Madhu) के साथ रितेश पांडे पर फिल्माया गया था। कभी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु एक वायरल एमएमएस को लेकर अचानक चर्चा में आ गई थीं। इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी आवाज़ मे गाया था और इसके लिरिक्स राहुल रंजन और मुन्ना मोहित द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं, जबकि कंपोजर राहुल राजन हैं। वीडियो को आशीष यादव द्वारा निर्देशित किया गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024