रितेश पांडे ने पत्नी-परिवार संग खेली ऐसी होली, तस्वीरें देख पहचानना भी हुआ मुश्किल, देखें

Ritesh Pandey holi celebrations: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में होली सेलिब्रेशन काफी धमाकेदार तरीके से हुआ, जिसकी तस्वीरें सभी सितारों ने अपने-अपने अंदाज में साझा की है। इस कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने भी अपनी पत्नी और परिवार संग किए गए होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा किया है, जिनमें रितेश पांडे और उनकी पत्नी वैशाली पांडे को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

पत्नी संग रितेश पांडे ने जमकर मनाई होली

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रितेश पांडे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी दमदार गायकी और एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी पहचान खड़ी की है। फिल्मों के अलावा रितेश पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपनी तस्वीरों और विडियो को साझा कर फैंस के साथ अपने हर दिनों को साझा करते हैं। इस कड़ी में रितेश पांडे ने अपने परिवार संग मनाए गए होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें पूरा परिवार रंग-बिरंगे अंदाज में नजर आ रहा है।

रितेश पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों को साझा कर फैंस के साथ अपनी खुशी बांटी है। इसमें रितेश अपने पूरे परिवार और पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई उनकी तस्वीरों पर कमेंट करने वालों की भरमार लगी हुई है। इस तस्वीर में रितेश पांडे की पत्नी को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। फोटो में आप देख सकते हैं कि सभी लोग पूरी तरह से रंग में सने हुए हैं। रितेश इस दौरान सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं और पीछे उनकी पत्नी पोज दे रही है।

Ritesh Pandey

बता दे पत्नी के साथ यह रितेश पांडे की दूसरी होली है। रितेश पांडे और उनकी पत्नी के बीच की बॉन्डिंग अक्सर उनकी तस्वीरों में नजर आती है। लाल रंग से सना हुआ रितेश का पूरा परिवार देख यह तो साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने जमकर होली खेली है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रितेश ने अपने चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं दी है, जिस पर कमेंट करते हुए उनके फैंस ने भी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।