UK के नए प्रधानमंत्री Rishi Sunak की बायोपिक पर बनेगी फिल्म? सामने आए इन स्टार्स के नाम

Rishi Sunak Biography: इन दिनों हर जगह यूनाइटेड किंगडम के नए प्राइम मिनिस्टर भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम छाया हुआ है। हाल ही में ऋषि सुनक ने यूनाइटेड किंगडम का भार बतौर प्रधानमंत्री (UK PM Rishi Sunak) संभाला है। यही वजह है कि देश-विदेश सभी जगहों पर ऋषि सुनक का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। वही सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भारतवासियों ने भी ऋषि सुनक को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी है।

Rishi Sunak Biography

ऐसे में अब ऋषि सुनक की बायोग्राफी पर आधारित उनकी बायोपिक को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही ऋषि सुनक के जीवन पर एक फिल्म बन सकती है। इसकी कास्टिंग को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर कई ट्विट्स के साथ फनी मीम्स को वायरल किये जा रहे है, जिन्हें देखने के बाद आप खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Rishi Sunak Family

ऋषि सुनक के रोल के लिए किन स्टार्स का नाम आया सामने

इस कड़ी में ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए अक्षय कुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जिम सर्भ का नाम सामने आ चुका है। इन्हें लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई अलग-अलग तरह के फनी मीम्स को शेयर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर अक्सर यह देखा गया है कि जब भी भारतीय मूल के किसी शख्स की कामयाबी को लेकर चर्चा होती है, तो सबसे पहले अक्षय कुमार का नाम ही सामने आता है।

ऐसे में वायरल हो रहे इन मीम्स में भी अक्षय कुमार का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान लोग अक्षय से जुड़े मीम्स को शेयर करते हुए यह कह रहे हैं कि अब ऋषि सुनक की बायोपिक में अक्षय नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान कई लोगों ने उनके नमस्ते लंदन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अंग्रेजों को हिंदी में भारतीय मूल के बारे में पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि अक्षय ने ऑडिशन दे दिया है।

वहीं कुछ यूजर्स इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जिम सर्भ का नाम भी जोड़ रहे हैं। ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए इन दोनों के नाम को लेकर भी कई में मीम्स सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर आशीष नेहरा को लेकर भी कई इस तरह के मीम्स सामने आ चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि आशीष नेहरा चाहे तो आसानी से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में घुस सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।