Rishi Sunak Biography: इन दिनों हर जगह यूनाइटेड किंगडम के नए प्राइम मिनिस्टर भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम छाया हुआ है। हाल ही में ऋषि सुनक ने यूनाइटेड किंगडम का भार बतौर प्रधानमंत्री (UK PM Rishi Sunak) संभाला है। यही वजह है कि देश-विदेश सभी जगहों पर ऋषि सुनक का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। वही सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भारतवासियों ने भी ऋषि सुनक को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी है।
ऐसे में अब ऋषि सुनक की बायोग्राफी पर आधारित उनकी बायोपिक को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही ऋषि सुनक के जीवन पर एक फिल्म बन सकती है। इसकी कास्टिंग को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर कई ट्विट्स के साथ फनी मीम्स को वायरल किये जा रहे है, जिन्हें देखने के बाद आप खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
ऋषि सुनक के रोल के लिए किन स्टार्स का नाम आया सामने
इस कड़ी में ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए अक्षय कुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जिम सर्भ का नाम सामने आ चुका है। इन्हें लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई अलग-अलग तरह के फनी मीम्स को शेयर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर अक्सर यह देखा गया है कि जब भी भारतीय मूल के किसी शख्स की कामयाबी को लेकर चर्चा होती है, तो सबसे पहले अक्षय कुमार का नाम ही सामने आता है।
Akshay Kumar auditioning to play Rishi Sunak in his biopic. pic.twitter.com/kuZznisRu1
— Yo Yo Funny Singh ???????? (@moronhumor) October 24, 2022
ऐसे में वायरल हो रहे इन मीम्स में भी अक्षय कुमार का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान लोग अक्षय से जुड़े मीम्स को शेयर करते हुए यह कह रहे हैं कि अब ऋषि सुनक की बायोपिक में अक्षय नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान कई लोगों ने उनके नमस्ते लंदन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अंग्रेजों को हिंदी में भारतीय मूल के बारे में पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि अक्षय ने ऑडिशन दे दिया है।
I am not keen on whether #RishiSunak will be UK PM or not. However if there’s gonna be biopic on his political life , I feel @SidMalhotra will be a good fit in terms of the dappper looks! Of course, the latter is much better looking. pic.twitter.com/qCQ2PrvBAh
— Suby #ReleaseSanjivBhatt (@Subytweets) October 24, 2022
वहीं कुछ यूजर्स इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जिम सर्भ का नाम भी जोड़ रहे हैं। ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए इन दोनों के नाम को लेकर भी कई में मीम्स सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर आशीष नेहरा को लेकर भी कई इस तरह के मीम्स सामने आ चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि आशीष नेहरा चाहे तो आसानी से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में घुस सकते हैं।