ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा को 16 की उम्र से मिलने लगे थे फिल्मों मे ऑफर, इस वजह से कभी नहीं रखा बॉलीवुड मे कदम

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि जिनके माता-पिता बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री रह चुके हैं उनके बेटे और बेटियां भी आगे चलकर उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते है। लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि माता और पिता के एक्टर होने के बावजूद उनके संतान बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रह जाते है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की जो एक लोकप्रिय फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए रिद्धिमा कपूर साहनी ने बताया था कि जब वह 16 साल की थी तभी उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। उस समय वह लंदन में पढ़ाई कर रही थी। इटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए उन्होने कहा कि वह बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपने करियर को फिल्मों से बिल्कुल अलग चुना।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने बताया कि जब वह लंदन में पढ़ाई कर रही थी तभी उन्हें बॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर में मिले थे। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं ना ही इस बारे में मैंने अपने परिवार से बातचीत की। जब मैं लंदन से आई तो कुछ ही दिनों बाद मेरी शादी हो गई थी।रिद्धिमा कपूर ने बताया कि जब मैं लंदन में पढ़ाई कर रही थी तो मेरी मां अक्सर बताया करती थी की मुझे बहुत फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं यह हमेशा सोचती थी कि इनसे होगा क्या क्योंकि उस वक्त मेरी उम्र करीब 16 या 17 साल की।

ये वजह बताई

रिद्धिमा कपूर ने बॉलीवुड में कदम ना रखकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। 2015 में इन्होंने और इनके पार्टनर ने मिलकर खुद फैशन डिजाइनिंग और ज्वेलरी डिजाइनिंग पर काम करना शुरू किया। लोगों ने इस काम के लिए उनकी खूब सराहना भी की। इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने कहा कि अगर मैं भी एक्ट्रेस होती तो मुझे भी कहा जाता कि मुझे यह मेरे परिवार की वजह से मिला है। रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर स्टार किड्स है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई।

Manish Kumar

Leave a Comment