ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)…बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिसने सिनेमा जगत को नई ऊंचाइयां देने में अहम भूमिका (Rishi Kapoor Movies) निभाई है। आज ही के दिन 2 साल पहले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर के निधन (Rishi Kapoor Death Anniversary) की खबर ने उनके परिजनों के साथ-साथ उनके लाखों-करोड़ों फैंस को तोड़ कर रख दिया था। 30 अप्रैल 2020 की सुबह उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली थी। आज भले ही ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आज भी उनकी बेबाकी के किस्से और उनकी फिल्मों (Rishi Kapoor Films) में उनके शानदार अभिनय के जरिए वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा है।
अपनी ही मौत को लेकर की थी भविष्यवाणी
ऋषि कपूर की फैन फॉलोइंग देश नहीं बल्कि विदेशों में भी थी। ऋषि कपूर के चाहने वाले यह बात बखूबी जानते थे कि वह बेहद गुस्सैल व्यक्तित्व के इंसान थे। कई बार तो सोशल मीडिया पर भी उनका गुस्सा देखने को मिल जाता था। ऋषि कपूर ने अपनी मौत से 3 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। ऋषि कपूर की यह भविष्यवाणी 3 साल 2 दिन बाद सच भी साबित हुई।
ऋषि कपूर का दुनिया से जाना बेहद भावुक कर देने वाला क्षण था। यह बात खासकर उनके परिवार के लिए है, क्योंकि जब ऋषि कपूर दुनिया से गए तो उनके परिजन उनका आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख सकते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनावायरस के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन था, जिसकी वजह से उनकी अंतिम यात्रा में भी मुश्किल से 20 से 25 लोग ही शामिल हुए थे।
विनोद खन्ना की मौत के बाद जाहिर की थी नराजगी
ऋषि कपूर ने 28 अप्रैल 2017 को एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा। दरअसल उस दौरान उन्होंने यह ट्वीट विनोद खन्ना का निधन को लेकर किया था। विनोद खन्ना के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के बहुत कम कलाकार शामिल हुए थे। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ही ऋषि कपूर ने यह ट्वीट किया था।
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा था- ऐसा क्यों…? मेरे और मेरे बाद मुझे तैयार रहना चाहिए… जब मैं मरूंगा तो कोई मुझे कंधा देने वाला नहीं होगा। बहुत ज्यादा गुस्सा हूं आज के तथाकथित सितारों से…
ऋषि कपूर ने भले ही अपना गुस्सा जाहिर कर यह बताने की कोशिश की थी कि आज कलाकारों के अंदर अपने सीनियर्स और दिग्गज कलाकारों के प्रति दिल में प्यार नहीं रह गया है, लेकिन उनकी इस नाराजगी के बाद यह कौन जानता था कि उनका यह कथन 2 साल बाद सच साबित होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024