rishabh pant recovery news: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है। इस दौरान ऋषभ पंत ने 10 फरवरी को एक्सीडेंट के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी की एक तस्वीर को साझा किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। इस तस्वीर में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह जिस अंदाज में पूरे हौसले के साथ अपने कदम बढ़ा रहे हैं इससे यह साफ झलक रहा है कि वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर भी वापसी करेंगे।
पंत की रिकवरी पर गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार
ऋषभ पंत ने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे की ओर… एक कदम मजबूती की ओर… एक कदम बेहतरी की ओर…। ऐसे में उनकी रिकवरी की यह तस्वीर यह बयां कर रही है कि वह जल्द ही ठीक होने वाले हैं। वही जैसे ही उन्होंने इस तस्वीर को साझा किया उनकी रिकवरी की दुआ मांगने वालों का कमेंट सेक्शन में तांता लग गया। इस कड़ी में ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी दिल छू लेने वाली बात कहीं।
View this post on Instagram
बता दे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जैसे ही अपनी रिकवरी की इस तस्वीर को साझा किया, इस पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने कमेंट करते हुए अपना प्यार बरसाया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की है। इस दौरान ईशा नेगी ने ऋषभ पंत को फाइटर बताते हुए रेड हॉट वाली इमोजी अपने कमेंट में पोस्ट की है। ईशा का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे लाइक भी कर रहे हैं।
पंत की रिकवरी को लेकर क्या बोलें डॉक्टर
बता दे बीते साल 29 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे। हादसे में उनकी कार में बुरी तरह आग लग गई थी। हालांकि इस दौरान गनीमत की बात यह रही कि ऋषभ पंत को सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन इस दौरान उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी जिसमें से उनके घुटने में भी गहरी चोट लगी थी। वही घुटने की सर्जरी के बाद अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चोट से उबरने के बाद वह अब जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ठीक होने में 6 से 9 महीने का समय लग सकता है।