Rishabh Pant Video Viral: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के आखिर में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस घटना में में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। ऋषभ पंत की हालत इतनी गंभीर थी कि उनका ऑपरेशन हुआ और उसके बाद से लेकर अब तक वह रिकवरी मोड पर चल रहे हैं। ऐसे में वह क्रिकेट से भी पूरी तरह से दूर है। वहीं अब ऋषभ पंत ने अपनी हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो को साझा करते हुए बताया कि अब उनकी हालत कैसी है। इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
वायरल हुआ ऋषभ पंत का वीडियो
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 सेकंड का एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो ऋषभ पंत के फैंस को काफी पसंद आएगा। वह इस वीडियो को देखने के बाद पक्का खुशी से झूम उठेंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत पहले एक स्टिक के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन तुरंत वह स्टिक को फेंक अपने पैरों पर चलने लगते हैं।
View this post on Instagram
ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी नो मोर क्रेचेड डे…। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जल्द ही उनके फील्ड पर वापसी का बेसब्री से इंतजार करते हुए उनके जल्द पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेबल टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन वह जल्द से जल्द रिकवरी कर फील्ड पर लौटना चाहते हैं। इसके लिए वह डॉक्टर की हर बात मान रहे हैं।