Rishabh Pant Health Update: शुक्रवार की सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि रुड़की में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का जबरदस्त एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) हो गया है, लेकिन शनिवार की सुबह उन्हीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है, जिसके मुताबिक ऋषभ पंत की हालत (Rishabh Pant Health) में अब सुधार बताया जा रहा है। ऋषभ की स्पाइन और ब्रेन की सीटी स्कैन के साथ-साथ उनकी एमआरआई रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है। इस बात की जानकारी खुद डॉक्टरों की ओर से साझा की गई है।
डॉक्टर ने बताया कैसी है ऋषभ पंत की हालत
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था। सभी को यह चिंता सताने लगी थी कि क्या वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे… क्या वह क्रिकेट खेल पाएंगे… तो बता दें कि डॉक्टर ने फैंस की इस चिंता को दूर कर दिया है और बताया है कि ऋषभ पंत की स्पाइन और सीटी स्कैन रिपोर्ट के साथ-साथ उनकी एमआरआई रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है इससे यह डर भी दूर हो गया है कि हादसे में ऋषभ पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट आई हो, फिलहाल दर्द और सूजन के कारण ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज किया जाएगा।
स्थिर है ऋषभ पंत की हालत
डॉक्टर का कहना है कि ऋषभ पंत के टखने, एड़ी और घुटने में जाना चोट आई है, इसके एमआरआई के बाद ही इनकी हालत को लेकर सही जानकारी दी जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हड्डियों में भी कोई फैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। सर से पैरों तक और घुटनों में दर्द है। कमर और सिर के साथ-साथ आंख के नीचे के घाव की वजह से शरीर में दर्द हो रहा है। वही अस्पताल प्रबंधन ने सीधे बीसीसीआई को उनकी हेल्थ को लेकर रिपोर्ट किया है।
ऋषभ पंत से मिलने डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी, जहां उनकी सर्जरी के लिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट किए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बता दें कि मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से इस मामले पर बातचीत और विचार विमर्श किया जा रहा है। फिलहाल अब तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि उन्हें इलाज के लिए किस अस्पताल में लाया जाएगा। बता दे मौजूदा समय में ऋषभ पंत को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वह ठीक से रिस्पांस भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बातचीत भी कर रहे हैं।
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
बता दे ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनसे मिलने कई लोग आए। वही इस कड़ी में आज सुबह अनिल कपूर और अनुपम खेर भी ऋषभ पंत से मिलने आए और उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों से बातचीत भी की। मुलाकात के बाद अनिल कपूर और अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत को खूब हंसाया। वह एक फैंस के तौर पर ऋषभ पंत से मिलने आये थे। इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें हिम्मत दी।