Rishabh Pant Family And Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और धुआंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक्सीडेंट की जो तस्वीरें सामने आई उसने हर किसी को हैरान कर दिया था। दरअसल एक्सीडेंट के बाद उनकी बीएमडब्लू कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे और वह जलकर काफी बुरी हालत में पहुंच गई थी। इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि को एक्सीडेंट में ऋषभ को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
कैसी है ऋषभ की हालत? (Rishabh Pant Health Update)
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर जब उनके घर में पहुंची, तो परिवार में भी हड़कंप मच गया। वही उनके करीबी दोस्त और चाहने वालों को उनकी चिंता सता रही है और सभी लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि ऋषभ पंत की निजी जिंदगी में कौन-कौन से खास चेहरे हैं? कितने करोड़ के मालिक है ऋषभ पंत? और कौन है उनके दिल की रानी…?
कौन है ऋषभ पंत? (Who is Rishabh Pant)
उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने 19 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया था। क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी उनके सर पर इतनी ज्यादा सवार थी कि उन्होंने क्रिकेट के लिए घर भी छोड़ दिया था। ऋषभ पंत उत्तराखंड के कुमाऊनी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उनके परिवार में उनके पिता राजेंद्र पंत और मां का नाम सरोज पंत है। इसके अलावा उनकी बड़ी बहन साक्षी पंत है।
ऋषभ पंत की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दे कि बीते दिनों ऋषभ का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन डीवा क्वीन उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है, लेकिन दोनों के अफेयर की खबरों के साथ ही उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ गई थी। वहीं अब ऋषभ पंत ईशा नेगी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं।
कौन है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Rishabh Pant Girlfriend)
बात दें कि ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और ईशा नेगी की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है। बतादे ईशा नेगी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉन्बिनेशन नजर आती है। दरअसल ईशा नेगी एक फेमस फैशन डिजाइनर है। ईशा नेगी भी उत्तराखंड से ही ताल्लुक रखती हैं और वह लंबे समय से ऋषभ पंत को जानती भी है। वही दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों को अक्सर अपने प्यार का इजहार करते देखा गया है।
ऋषभ पंत का खेल रिपोर्ट कार्ड (Rishabh Pant Career)
- 33 टेस्ट मैच खेले – 2271 रन बनाए – 5 शतक जड़े
- 30 वनडे मैच खेले – 865 रन बनाए – 1 शतक जड़े
- 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले – 987 रन बनाए – 3 फिफ्टी लगाई
ऋषभ पंत की टोटल नेटवर्थ (Rishabh Pant Total Net Worth)
बात ऋषभ पंत की नेटवर्थ की करें तो बता दे कि वह काफी लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 66.42 करोड़ रुपए की है। इसके साथ ही ऋषभ को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन (Rishabh Pant Car Collection) की बात करें तो बता दे कि इसमें Audi A8, Merecedez और Ford जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।