वेस्टइंडीज टूर पर शामिल नहीं किए गए रिंकू सिंह की खुली किस्मत, सेलेक्टर्स ने इस टीम में किया शामिल

Rinku Singh: भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच मे शानदार जीत हासिल किया है। अभी एक और टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज मे ही वनडे और टी-20 मैच खेलेगी। इस बीच घरेलू क्रिकेट में 24 जुलाई से 3 अगस्त तक देवधर ट्रॉफी का आयोजन होना है। आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का अवसर नहीं मिला। अब रिंकु सिंह को देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम में जगह दी गई है।

यह खिलाड़ी बना कैप्टन:

कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर को देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरीं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया हैं। वेंकटेश अय्यर ने 2023 आईपीएल में शतक लगाया था और वह केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए ब्रैंडन मैकुलम के बाद सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बैटर बने।

इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी:

सेंट्रल जोन की टीम से देवधर ट्रॉफी के लिए रिंकू सिंह, शिवम, मोहसीन,आकाश को शामिल किया गया है तो वहीं रिंकू सिंह देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं। उन्हें आयरलैंड टूट के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। टीम के सबसे बड़े फिनिशर साबित हुए। उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में 474 रन बनाए है।

देवधर ट्रॉफी की टीम

देवधर ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर कप्तानी करेंगे। वहीं माधव कौशिक, यश कोठारी ,शिवम चौधरी, रिंकू सिंह, यश दुबे, आर्यन सुयाल, करण शर्मा, उपेंद्र यादव, मोहसिन खान, एनके चौधरी , आकाश मधवाल और अनिकेत चौधरी हैं।