IPL 2023: आज आईपीएल में गजब कारनामा देखने को मिला है. यह कारनामा है लगातार 5 छक्के लगाने का और यह कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कर दिखाया है. जो कोई सोच भी नहीं सकता वह उन्होंने कर दिखाया. आज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर को 3 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई है जिसकी वजह से इनकी पूरी तरह तरफ वाहवाही हो रही है.
काफी रोमांचक रहा मुक़ाबला
मैच के आखिरी कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता है थी. यश दयाल लास्ट ओवर कर रहे थे। उनकी पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया। इसके बाद जीत के लिए 5 गेंदों पर 28 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच में छक्कों की बरसात कर दी, जिसे देख सभी भौचक्का रह गए। रिंकू सिंह लगातार 5 छक्के जड़ दिये। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा ।
Ek aur 𝐬𝐡𝐢𝐤𝐡𝐚𝐫 ki ore badhte hue 𝐆𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫 💪
Shikhar Dhawan's 50 makes him the 🔝scoring batter of #TATAIPL2023 🙌
Keep watching #SRHvPBKS – LIVE & FREE on #JioCinema across all telecom operators 👈#IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/kXyy1jPpMb
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
पहली बार आईपीएल के आखिरी ओवर में इतने रनों का सफलतापूर्वक चेस किया गया। बता देंगे सबसे पहले गुजरात की टीम बैटिंग की और 20 ओवर में 204 रन का टारगेट दिया। गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शंकर ने भी आखिरी ओवर में सार्दुल के लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए।
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने में भी वेंकटेश अय्यर ने भी जीत के लिए काफी अहम भूमिका निभाई। वेंकटेश अय्यर ने 83 रनो की धमाकेदार पारी खेली। वेंकटेश ने 40 गेंदों की पारी में 8 चौके और पांच छक्के की मदद से 83 रन बनाए । परंतु वेंकटेश के आउट होने के बाद अचानक गेम पलट गया क्योंकि गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने हैट्रिक ले ली। इनके तीन लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शर्ड़ालु आउट हुए। जब 7 विकेट गिरने के बाद गुजरात की जीत तय लग रही थी तभी रिंकू सिंह ने आकर अपना यह कारनामा किया और टीम को जीत दिलाई।
कौन है रिंकू सिंह
रिंकू सिंह की बात करें तो इनका जन्म यूपी के अलीगढ़ में 22 अक्टूबर 1997 को हुआ था। उनके लिए क्रिकेट का सफर इतना आसान नहीं रहा है। रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं रिंकू सिंह के पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम किया करते थे, ऐसे में इनके परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। परंतु रिंकू सिंह ने क्रिकेटर बनने की ठान ली और इनकी मेहनत रंग लाई। 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-A और T20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और इनकी किस्मत खुल गई।
आईपीएल में रिंकू सिंह की नीलामी की बात करें तो 2017 की आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें ₹10 लाख में खरीदा था उस सीजन में उन्हें मात्र एक ही मुकाबला खेलने को मिला था। साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स आए। IPL 2022 में रिंकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख में खरीदा था।