Rhea Chakraborty Video Viral: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में फंस चुकी रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल रिया चक्रवर्ती एक्टर के निधन के 3 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं। रिया जल्द ही अपनी नए अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करती नजर आएंगी। ऐसे में काम पर लौटने के बाद रिया चक्रवर्ती इमोशनल हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 3 साल बाद उनकी वापसी पर नेटिजंस ने खुशी जाहिर करने के बजाय उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
ट्रोलर्स के निशाने पर आई रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती को साल 2020 में फिल्म ‘चेहरे’ में देखा गया था। वही अब जल्द ही रिया एमटीवी के स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘रोडीज’ में नजर आने वाली है। रोडीज के प्रोमो वीडियो में हाल ही में रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर के तौर पर नजर आई है। रोडीज के सेट से रिया चक्रवर्ती का वायरल हुआ यह वीडियो 3 साल बाद अभिनय की दुनिया में उनकी वापसी से जुड़ा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए खुद रिया चक्रवर्ती इमोशनल हो गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिया खुश है औप स्टाइलिश उनका हेयर और मेकअप कर रहे हैं। इस दौरान वे बेहद खुश हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा- मैंने इसके लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। सेट पर एक बार फिर वापसी… काम पर वापस लौटने की खुशी को बयां नहीं कर सकती। मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है, अच्छा काम करने के लिए तैयार हूं… आप सभी का प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया… समय कठिन था, लेकिन आप सभी का प्यार सच्चा है।
View this post on Instagram
रिया चक्रवर्ती ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, नेटीजंस ने कमेंट कर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कमेंट सेक्शन में ट्रोलर्स ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एक्ट्रेस को काफी खरी-खोटी सुनाई। कमेंट सेक्शन में किसी ने कहा- सेट पर वापसी कर ली है, अब किस को मारने की तैयारी कर रही हो…? तो वही किसी ने कहा- आपने सुशांत सर को क्यों मारा? हालांकि इस दौरान कुछ लोग 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती की वापसी पर उनका सपोर्ट करते भी नजर आए।