रेखा (Rekha) का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। रेखा ने अब तक बॉलीवुड की दुनिया में जितनी भी फिल्मों (Rekha Best Movies) में काम किया वह सभी ब्लॉकबस्टर (Rekha Blockbuster Movies) साबित हुई। रेखा ने अपनी हर फिल्म में निभाए अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीता है। रेखा जब भी पर्दे पर नज़र आई लाखों लोगों का दिल धड़का के गई।

रेखा 66 साल (Rekha Age) की हो गई है, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। रेखा को लेकर एक बात हमेशा विवादों में छाई रहती है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर (Rekha Sindoor Controversy) लगाती है? वहीं कई बार यह अफवाह भी उड़ी है कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती है। हाल ही में रेखा ने अपने सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

जब रेखा का सिंदूर देख डर गई जया
80 से 90 के दशक में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली रेखा आज भी बेहद ग्लैमरस नजर आती है। रेखा (Rekha And Amitabh Story) के सिंदूर को लेकर उठे विवाद की शुरुआत 1980 में हुई थी। यह किस्सा उस दौरान का है जब रेखा अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ था।

शादी में अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। ऐसे में रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई चौक गया था। जया भी रेखा का सिंदूर देख कर घबरा गई। इस दौरान सबके मन में यही चल रहा था कि कहीं अमिताभ और रेखा ने चुपके से शादी तो नहीं कर ली।

रेखा के सिंदूर पर खुलासा
एक इंटरव्यू (Rekha Interview) के दौरान रेखा ने अपने सिंदूर को लेकर खुलासा किया। इस दौरान जब रेखा से पूछा गया कि आखिर वह किसके नाम का सिंदूर लगाती है? इस सवाल पर रेखा ने कहा- मुझे लगाना पसंद है और इसे लगाना कोई अपराध भी नहीं है। मैं अपनी मांग में सिंदूर के केवल फैशन के लिए लगाती हूं।

रेखा ने इस दौरान यह भी कहा कि- मेरे सर पर सिंदूर लगा हुआ काफी अच्छा लगता है, जिस कारण मैं अक्सर कहीं भी जाने से पहले सिंदूर लगा लेती हूं। साथ ही रेखा ने कहा कि- कुछ लोग इसे लेकर बातें भी बनाते हैं, जिससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता।