कैसे बनाया जाता है वायरल रिल्स और शॉर्ट फिल्म? बॉलीवुड एक्सपर्ट की यह टिप्स बदल देगी आपकी जिंदगी

Reels viral tips in hindi: आजकल के युवाओं में शॉर्ट फिल्म, रिल्स बनाने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके माध्यम से युवा यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन अधिकतर युवा इंटेंट और कंटेंट में काफी ज्यादा उलझ जाते हैं, इससे वह सफल नहीं हो पाते. आजकल शॉर्ट फिल्म, रिल्स का काफी ज्यादा डिमांड है। हालांकि कुछ लोग रिल्स बनाकर परेशान हो गए हैं क्योंकि रिल्स ना तो उनकी वायरल होती है और ना ही व्यूज आते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने रिल्स को वायरल कर सकते हैं.

अगर आपको शॉर्ट फिल्म, रिल्स बनाने का शौक है और इस क्षेत्र में आप कैरियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे सभी युवाओं के लिए शॉर्ट फिल्म और रिल्स का कंटेंट महत्वपूर्ण होता है. जो भी कंटेंट एडिटिंग पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं वह सोशल मीडिया के इस क्षेत्र में अपना भविष्य बन सकते है. मीडिया से बातचीत करते हुए शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर और द कश्मीर फाइल सहित विभिन्न फिल्मों में अभिनय करने वाले एक्टर शुभम शर्मा एवं शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर रवि कर्णवाल ने इससे जुड़ी कुछ बातें बताइ है. आइये जानते हैं-

शॉर्ट फिल्मों में कंटेंट का है अहम भूमिका

द कश्मीर फाइल्स में पुलिस का रोल निभाने वाले अभिनेता शुभम शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर आपको आगे बढ़ाना है तो उसे फील्ड की बारीक जानकारी होना जरूरी है. आज के समय में अगर आप शॉर्ट फिल्म और सोशल मीडिया रिल्स में कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसमें आपको कंटेंट पर बेहद ध्यान देना होगा. आजकल लोग अपने कंटेंट को वायरल होने के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं. अगर आप भविष्य में अपना करियर सोशल मीडिया पर बनाना चाहते हैं तो आपको और मर्यादित चीजों से दूर रहना होगा.

कॉपीराइट का रखें ध्यान

आप अगर शॉर्ट फिल्म और रिल्स के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको कॉपीराइट का ध्यान रखना होगा. शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर रवि करने वालों ने कहा कि आजकल फेसबुक, इंस्टाग्राम रिल्स और यूट्यूब शॉट्स का जमाना है. लोग इसमें म्यूजिक और गाने का इस्तेमाल करते हैं और यहां कॉपीराइट की तलवार लटक सकती है. इसलिए म्यूजिक का इस्तेमाल करते समय आपको सावधान रहना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 

फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो रिल्स और शॉर्ट्स में म्यूजिक लगाने का ऑप्शन दे रहे हैं उनके पास अपना इनबिल्ट म्यूजिक केटेलॉग होता है. इस कैटलॉग में मौजूद गानों के लिए यह प्लेटफॉर्म खुद इसके ओनर या क्रिएटर का अधिकार देते हैं.

विषय पर फोकस करना है जरूरी: Reels viral tips in hindi

शॉर्ट फिल्म्स, रिल्स को एडिट करते समय संबंधित विषय पर फोकस करना चाहिए. जब हम वीडियो बनाते हैं और विषय पर फोकस नहीं करते हैं तो कहानी दर्शकों को समझ नहीं आ पाती. और ऐसे में कहानी उलझ जाती है.

Share on