Thursday, March 23, 2023
spot_img

पति-बेटे को छोड़ एक्ट्रेस ने चुना ऐसा पति, तस्वीरें देख लोगों ने कहा- ये पैसों की ताकत

Actress Mahalakshmi Second Marriage: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली है। बता दे महालक्ष्मी ने दूसरी शादी फिल्म प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन से की है, जिसके चलते उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है। दोनों की शादी से लेकर रोमांस तक की वायरल हो रही तस्वीरों पर हर कोई बेमेल जोड़ जैसे कमेंट कर दोनों पर ताने कस रहा है। किसी को भी महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन की यह जोड़ी पसंद नहीं आ रही। ऐसे में अगर बात महालक्ष्मी के पहले पति की करें तो बता दें कि उन्होंने अपनी पहली शादी में रहते हुए बहुत कुछ झेला है। वही अब उनका पहला पति उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप भी लगा रहा है।

whatsapp

कौन है महालक्ष्मी के पहले पति?

साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी के पहले पति का नाम अनिल नेरेडिमिली है। एक्ट्रेस की पहली शादी भी विवादों में रह चुकी है। दरअसल जब महालक्ष्मी ने अनिल से शादी की तो शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। पति की मारपीट, यातना और आरोप से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थी। महालक्ष्मी और अनिल का एक बच्चा भी है, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद भी दोनों के बीच कुछ भी नहीं सुधरा और हालात इतने खराब हो गए कि एक्टरेस ने रिश्ते को खत्म करने का मन बना लिया।

whatsapp-group

जब महालक्ष्मी ने पति पर लगाये गंभीर आरोप

शादी के बाद लगातार खराब हो रहे हालातों को लेकर महालक्ष्मी टूट गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पहले पति अनिल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। वह मेरे साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं करते। इन सब खुलासों के बाद एक्ट्रेस ने शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया और साल 2019 में वह अनिल से अलग रहने लगी। एक्ट्रेस ने जब अलग होने का फैसला किया तो वही उनके पति अनिल भी उन पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि महालक्ष्मी का साउथ एक्टर ईश्वर रघुनाथ के साथ अफेयर चल रहा था, वहीं दूसरी ओर रघुनाथ ईश्वर की पत्नी जयश्री का भी यही कहना था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मैगी वापस आ जाओं

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की लगातार वायरल हो रही खबरों पर महालक्ष्मी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया और इसी के साथ उन्होंने तलाक का ऐलान भी कर दिया। महालक्ष्मी के तलाक के ऐलान के बाद अनिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर महालक्ष्मी से उनकी जिंदगी में वापस आने की अपील करते नजर आए। इस दौरान अनिल ने कहा- मैं महालक्ष्मी को मैगी कहता हूं… और अब भी उसी से प्यार करता हूं। मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं… मैगी प्लीज वापस आ जाओ… मैं आपकी और हमारी बेटी की देखभाल करने के लिए तैयार हूं। हम वैसे ही खुश रहेंगे, जैसे इन सभी मुद्दों के सामने आने से पहले थे। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। हम पिछले 10 सालों से साथ हैं और आप जानते हैं कि मैं भौतिकवादी नहीं हूं, इसलिए इन सभी मुद्दों को एक तरफ रख दें और एक साथ फिर से खुश रहते हैं।

10 साल की शादी और बेटे संग रिश्ता तोड़ की रविंदर संग शादी

अनिल के मीडिया के सामने गिड़गिड़ाने और जिंदगी में वापस लौटने की गुहार लगाने के बाद भी महालक्ष्मी वापस नहीं लौटी और उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया। तमाम विवादों के बाद महालक्ष्मी का नाम फिल्म डायरेक्टर रविंदर चंद्रशेखरन के साथ सुर्खियां बटोरने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी 10 साल की शादी को पूरी तरह से खत्म करते हुए रविंदर चंद्रशेखरन के साथ अपने घर बसाने का मन बना लिया और शादी भी कर ली।

साउथ के निर्माता रविंद्र चंद्रशेखरन और एक्ट्रेस महालक्ष्मी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक सुर्खियां बटोर चुकी है। ऐसे में दोनों की लगातार वायरल होती तस्वीरों को देखकर लोग इन्हें सिर्फ बेमेल जोड़ी ही नहीं कहते, बल्कि इसके साथ ही कई अलग-अलग तरह की बातें भी कहते नजर आए। हालांकि लोगों की इन बातों का महालक्ष्मी और उनके प्यार रविंद्र पर कभी कोई असर नजर नहीं आया। दोनों अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles