Ravi Krishan Brother: पिता समान बड़े भाई के निधन से टूटे रवि किशन, कंधा दे पूछा- क्यों रुठ गए भइया?

Ram Kishan Shukla Last Rites: भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन के परिवार पर बीते एक साल में यह दूसरा पहाड़ टूटा है। बीते साल मार्च महीने में उनके भाई राकेश शुक्ला का निधन हुआ था। वहीं अब उनके बड़े भाई का साया भी उनके सर से उठ गया है। बड़े भाई राम किशन शुक्ला के निधन से रवि किशन पूरी तरह से टूट गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले भाई के निधन की जानकारी साझा की और अब बड़े भाई के अंतिम संस्कार की तस्वीर को साझा करते हुए एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा।

बड़े भाई के निधन से टूट गए रवि किशन

रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। रवि किशन भाई के निधन से बुरी तरह टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर भाई के अंतिम संस्कार की एक तस्वीर को साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा- मेरे बड़े भैया श्री राम किशन शुक्ला जी पंचतत्व में विलीन हुए, जिन कंधों पर बैठकर खेला करता था आज उन्हें कंधे पर उठाया… शायद ईश्वर को यही मंजूर था… क्यों हम सभी से रूठ गए भैया… ओम शांति!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

whatsapp channel

google news

 

रवि किशन के इस भावुक कर देने वाले पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर राम किशन शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की और रवि किशन एवं उनके पूरे परिवार को इस मुश्किल की घड़ी को सहने की शक्ति और हिम्मत बनाए रखने का ढ़ाढस भी बंधाया।

मुबंई में सपरिवार रहते हैं रवि किशन

मालूम हो कि रवि किशन जौनपुर के गांव बिसुई बराई से ताल्लुक रखते है। रवि किशन एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ बीजेपी नेता भी हैं। बता दे वह मौजूदा समय में गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं। हालांकि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ (Ravi kishan family) के साथ मुंबई में रहते हैं।

Share on