Ravi Krishan Daughter: रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और गायक के तौर पर दुनिया भर में जाने पहचाने जाते हैं। इसके अलावा वह गोरखपुर से बीजेपी सांसद भी है। उनके अभिनय से लेकर राजनीतिक सफर तक उनकी जर्नी कुछ ऐसी रही है कि आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज लोग उन्हें उनके नाम और उनके सादे अंदाज के लिए जानते हैं। रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गांव में हुआ था।
कौन-कौन है रवि किशन के परिवार में
रवि किशन अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं इसकी झलक तो अक्सर सोशल मीडिया पर नजर ही आ जाती है, लेकिन वह अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं, इस पर तो पूरी एक फिल्म स्क्रिप्ट लिखी जा सकती है। बता दे रवि किशन अपनी पत्नी से सिर्फ प्यार ही नहीं करते, बल्कि दिल से उनका सम्मान भी करते हैं। यही वजह है कि वह हर रात अपनी पत्नी के पैर छूने के बाद ही सोते हैं। इस बात का खुलासा खुद रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। रवि किशन के 4 बच्चे हैं, जिसमें उनकी 3 बेटियां रीवा, तनिष्क और इशिता के अलावा एक बेटा सक्षम है।
बेहद खूबसूरत है रवि किशन की बेटी रीवा
रवि किशन की बड़ी बेटी का नाम रीवा है। रीवा किशन बेहद खूबसूरत है। रवि किशन की अपनी बेटी रीवा के साथ बेहद क्लोज बॉन्डिंग है, वह बेटी रीवा से बहुत प्यार करते हैं। रीवा एक एक्ट्रेस के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। याद दिला दें रीवा की पहली फिल्म साल 2020 में ‘सब कुशल मंगल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में वह अक्षय खन्ना और प्रियंक शर्मा के साथ नजर आई थी।
बता दे रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा 24 साल की हो गई है। वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है। रवि किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बेटी रीवा को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। वह जन्मजात कलाकार है और उन्हें यकीन है कि इस फील्ड में उनकी बेटी का अच्छा भविष्य है।
पिता के निधन से टूट गए थे रवि किशन
रवि किशन के पिता का निधन कुछ साल पहले ही हुआ था। मालूम हो कि रवि किशन के पिता का निधन उस वक्त हुआ जब उनकी बेटी के फिल्म का प्रीमियर था। ऐसे में पिता के निधन के चलते वह बेटी के प्रीमियर पर नहीं पहुंच पाए थे। इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर रीवा से माफी भी मांगी थी। रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सपना है कि वह अपनी बेटी के साथ एक फिल्म करें।
बेटी रीवा को मानते हैं अपनी किस्मत
रवि किशन अपनी बेटी रीवा को अपनी किस्मत मानते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब बड़ी बेटी रीवा का जन्म हुआ तो उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए किसी बड़े अस्पताल में ले जा सके। हालांकि रीवा के जन्म के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट गई थी। यही वजह है कि वह अपनी बेटी रीवा को अपनी किस्मत मानते हैं।
कौन है रीवा रवि किशन
रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा एक एक्ट्रेस के तौर पर सब कुशल मंगल से डेब्यू कर ही चुकी है, लेकिन इसके अलावा वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसरुद्दीन शाह के साथ एक ग्रुप प्ले भी कर चुकी है। बता दे रीवा किशन अमेरिका के एक्टिंग इंस्टिट्यूट में डेढ़ साल तक एक्टिंग की क्लासेस ले चुकी है। साथ ही रीवा ने ढाई साल तक डांस किसी कोचिंग ली है।