रवि किशन का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, बोलें- उसने कहा- ‘आओ रात को कॉफी पर’

Ravi Kishan On Casting Couch: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रवि किशन ने अपने दमदार अभिनय के दम पर दोनों इंडस्ट्री में जबरदस्त धमाल मचाया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रवि किशन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच के काले सच का खुलासा खुद एक्टर में अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि वह भी इसका शिकार हो चुके हैं।

Ravi Kishan On Casting Couch

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं रवि किशन

अपने इस इंटरव्यू के दौरान खुद रवि किशन ने इस बात का खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में काम करने के लिए उन्हें भी इस तरह के ऑफर दिए गए थे। एक्टर ने बताया कि शोबिज की दुनिया में ऐसी चीजें होती रहती है। हालांकि वह इन सब से निकलने में कामयाब रहे थे। कास्टिंग काउच को लेकर अपने इस इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा- हां यह हुआ है और यह एक ऐसी चीज है, जो इंडस्ट्री में देखने को मिलती है… लेकिन मैं किसी भी इस तरह की स्थिति से खुद को बचाने और वहां से भागने में कामयाब रहा हूं।

Ravi Kishan On Casting Couch

उसने मुझे कहा- आओ रात को कॉफी पर

रवि किशन ने आगे कहा- मेरे पिता ने मुझे ईमानदारी से काम करना सिखाया है, तो मैंने भी कभी शॉर्टकट नहीं लिया क्योंकि मैं जानता था कि मैं टैलेंटेड हूं। कामयाबी मुझे देर से मिलेगी, लेकिन मिलेगी जरूर… इस दौरान रवि किशन ने अपने उस कास्टिंग काउच के किस्से का भी खुलासा किया। रवि किशन ने कहा- मैं उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वह बहुत बड़ी हस्ती बन गए हैं। लेकिन मैं उस किस्से का खुलासा जरूर करूंगा।

उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है, उन्होंने मुझसे कहा था- कॉफी पीने रात में आइए…। तब मैंने सोचा कि कॉफी पीने तो लोग दिन में जाते हैं। तब मैं समझ गया था… इसलिए मैंने इस बात के लिए साफ मना कर दिया।

Ravi Kishan On Casting Couch

हिट रहा है रवि किशन का करियर

बता दें रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बात बॉलीवुड की करें तो बता दे यहां भी वह अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं। उन्होंने साल 1992 में पितांबर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब तक वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। मूलम हो कि फिल्मों के अलावा रवि किशन सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।