रवीना की बेटी राशा संग डेब्यू करेगा ये हैंडसम हंक, बॉलीवुड सुपरस्टार का है एकलौता भांजा; देखें तस्वीरें

Rasha Tondon And Aaman Devgan Debut Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। राशा इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यु से पहले लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। बता दे आशा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में यह जोड़ी फैंस को कितनी पसंद आती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

राशा थडानी और अमन देवगन एक साथ करेंगे डेब्यू

बता दे डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म में राशा थडानी और अमन देवगन एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों को एक साथ इंडस्ट्री में अभिषेक कपूर ही लांच कर रहे हैं। दोनों की डेब्यू फिल्म के चलते दोनों का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अमन देवगन अजय देवगन की बहन नीलम के बेटे हैं। बता दे उनके बड़े भाई दिनेश गांधी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। एक राइटर, फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने पहले ही एक अलग पहचान खड़ी कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमन देवगन को बचपन से ही अपने मामा अजय देवगन की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने का क्रैज था। इसलिए उन्होंने पहले ही एक्टिंग की दुनिया को अपना करियर चुन लिया था। वही राशा थदानी संग डेब्यू कर वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान खड़ी करने की कोशिश करेंगे। कम उम्र में डेब्यू करने जा रहे अमन देवगन के लिए अपनी पहली फिल्म इस लिहाज से भी बेहद खास होगी कि इस फिल्म में उनके साथ उनके मामा अजय देवगन भी मौजूद होंगे।

अमन को अक्सर अजय देवगन के साथ ट्रैवलिंग करते और फेस्टिवल सेलिब्रेट करते देखा जाता है। बता दे अमन देवगन अजय देवगन के साथ-साथ उनके बच्चों और उनके परिवार के सभी सदस्यों के बेहद करीब है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अमन देवगन सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में है। यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर हर वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।