बॉलीवुड (Bollywood) के कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके बच्चे (Star Kids) खूबसूरती के चर्चे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थंडानी के बारे में बताते हैं। राशा थंडानी (Rasha Thandani) खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड के दूसरे स्टार किड्स (Bolywood Star Kids) के साथ-साथ बॉलीवुड की हसीनाओं को भी जबरदस्त टक्कर देती है। राशा थंडानी ने भले ही अब तक बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू ना किया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।
बेहद खूबसूरत है रवीना टंडन की बेटी
राशा थंडानी (Rasha Thandani) बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है। खूबसूरती के मामले में वह अपनी मां को भी पीछे छोड़ती है। 90 के दशक में अपने हुस्न से हर किसी को घायल करने वाली रवीना टंडन भी अपनी बेटी (Raveena Tandon Daughter Rasha Thandani) के सामने फीकी नजर आती है।
मां को जबरदस्त टक्कर देती है राशा थंडानी
राशा थंडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह हर दिन अपने जीवन के पहलुओं को तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। उनकी हर तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज और उनकी खूबसूरती लाखों लोगों को उनका फैन बनाती है।
लाखों में है फैन फोलोइंग
राशा थंडानी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगती है। बात राशि के लुक की करें तो वह बिल्कुल अपने मां रवीना टंडन जैसी दिखती है।
राशा थंडानी की खूबसूरती को लेकर अक्सर उनके कमेंट बॉक्स में उनके फैंस भी यही कहते हैं कि राशा अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है।
रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थंडानी से शादी की थी। अनिल थडानी और रवीना टंडन की बेटी राशा थंडानी का जन्म साल 2005 में 16 मार्च को हुआ था।
इन दिनों बॉलीवुड की दुनिया से परे राशा थंडानी अपनी स्टडी पर खासा फोकस कर रहे हैं। हालांकि इसके साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।