डेब्यू के लिए तैयार रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा, अजय देवगन की इस फिल्म में आएंगी नजर!

Raveena Tandon daughter Rasha Thadani: इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार किड डेब्यू (Star Kid Bollywood Debut) करने वाले हैं। इस लिस्ट में एक नाम रवीना टंडन (Raveena Tondon) की लाडली राशा थडानी (Rasha Thadani) का भी है। राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू (Rasha Thadani Bollywood Debut Film) करने वाली है। यही वजह है कि राशा थडानी सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक को मशहूर फिल्म में अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में राशा को देखा जा सकता है। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे।

Rasha Thadani

राशा थडानी इस फिल्म से करेंगी डेब्यू

रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इन तस्वीरों में राशा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही है। वहीं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें को देखने के साथ ही यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि राशि थडानी अब बॉलीवुड डेब्यु के लिए तैयार है। राशा थडानी भी अपनी मां की तरह ही उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। राशा थडानी की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा ले सकते हैं कि वह जहां भी जाती है, पैपराजी के कैमरा उन्हें वहां घेर ही लेते हैं।

Rasha Thadani

अजय देवगन के साथ डेब्यू करेंगी राशा थडानी

वही राशा के डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है कि वह जल्द ही अजय देवगन की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को मशहूर फिल्मेकर अभिषेक कपूर बना रहे हैं। वही बात इसमें नजर आने वाले लीड एक्टर की करें तो बता दे कि ये दावा किया जा रहा है कि अभिषेक इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन का नाम तो पहले ही फाइनल हो चुका है, लेकिन वही इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन नजर आ सकते हैं। यह अमन का भी बॉलीवुड डेब्यु होगा। अमन मॉडलिंग के काफी ज्यादा शौकीन है और मॉडलिंग के साथ ही उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना है।

Rasha Thadani

बता दे इस फिल्म को रानू स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म में अमन और राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से राशा थडानी की वायरल हो रही लेटेस्ट तस्वीरों के साथ ही फैंस उनके बॉलीवुड को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं और काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं।

अन्य खबरें-

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।