Raveena Tandon: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाने वाले रवीना टंडन आज 48 साल (Raveena Tandon Age) की हो गई है। हालांकि आज की रवीना टंडन की खूबसूरती और उनके ग्लैमरस अंदाज अक्सर सोशल मीडिया के जरिए नजर आ जाता है। रवीना टंडन का जन्म 1974 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर लेख टंडन के घर हुआ था। ऐसे में रवीना को बचपन से ही फिल्मी माहौल मिला, तो यह सब देखते हुए उन्होंने पहले ही अपने कैरियर को इंडस्ट्री के साथ जोड़ने का फैसला कर लिया था। हालांकि उनका यह सफर कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा। रवीना टंडन की जिंदगी (Raveena Tandon Life Journey) में कई ऐसे उतार-चढ़ाव भी आए जिनसे वो टूट गई।
पहली ही फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
रवीना टंडन ने साल 1991 में पत्थर के फूल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई। फिल्म हिट साबित हुई और अपनी पहली ही फिल्म के लिए रवीना को न्यू फेस फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया। रवीना ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि यह बात अलग रही कि उन्हें अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पापुलैरिटी बटौरी।
जब एक ही एक्टर पर फिदा हुई रवीना-करिश्मा
रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ उनके करियर की शुरुआत में कई बार सुर्खियां बटोरती नज़र आई और इसके पीछे के कारण उनके लव अफेयर्स के किस्से थे। कहा जाता है कि रवीना टंडन अपने प्यार के लिए करिश्मा कपूर से भी सरेआम भीड़ गई थी और दोनों एक्ट्रेस ने एक-दूसरे के बाल नोच-नोच कर लड़ाई की थी।
बॉलीवुड के इन स्टार्स की आपस में नहीं बनती
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद कम ऐसे स्टार्स है, जिनमें आपस में नहीं बनती। इस लिस्ट में एक नाम तो हर किसी को याद रहता है, यह नाम है शाहरुख खान और सलमान खान का… जिनके बीच काफी लंबे समय से नहीं बनती। तो वहीं इस लिस्ट में एक नाम करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा का भी है, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि इस लिस्ट में एक नाम रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का भी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्लेब्स के बीच की इस कोल्ड वॉर के किस्से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं।
अजय के लिए दोनों ने नोंचे एक-दूसरे के बाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन और करिश्मा कपूर दोनों एक ही वक्त में अजय देवगन के प्यार में पागल हो गए थे। दरअसल यह उन दिनों की बात है जब दोनों फिल्म आतिश में काम कर रही थी। इस फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान थी। दोनों के बीच की लड़ाई का खुलासा खुद फराह खान ने एक चैट शो के दौरान किया था। फराह ने बताया था कि दोनों के साथ वह फिल्म का एक गाना कर रही थी और अचानक दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे की खींचकर मारना शुरू कर दिया।
फराह ने किया था पूरा खुलासा
फराह ने बताया कि दोनों के बीच इस दौरान कोई बातचीत हुई और फिर दोनों मारपीट पर उतर आई। दोनों की इस हरकत से वहां मौजूद ग्रुप मेंबर से लेकर स्टाफ मेंबर सभी हैरान हो गए। इसके बाद दोनों फिल्म अंदाज़ अपना-अपना में भी साथ नजर आई, लेकिन सेट पर दोनों एक-दूसरे को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। इतना ही नहीं फिल्म का प्रमोशन भी दोनों ने अलग-अलग किया था।
बात रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की करें तो बता दे रवीना 48 की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म में रवीना की अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है।