Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 18 साल की हो गई हैं। खूबसूरती के मामले में राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन से भी चार कदम आगे हैं। हाल ही में राशा थडानी ने अपने 18वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। राशा थडानी की इन लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई उनके बॉलीवुड डेब्यु को लेकर सवाल करने लगा है।
राशा थडानी के ट्रेडिशनल लुक ने लूटा दिल
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इन तस्वीरों में राशा ब्लैक डीप नेक फुल स्लीव वाली चोली के साथ असिमेट्रिक प्रिंटेड लहंगे में नजर आई है। साथ में उन्होंने नेट वाला दुपट्टा लिया है, जिसमें उनकी खूबसूरती और उनका ग्लैमरस अवतार देख हर कोई उन पर फिदा हो रहा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राशा ने मेकअप एकदम ऑन पॉइंट किया है। न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने आंखों को हाईलाइट करते हुए बेहद खूबसूरत शेड दिया है। ऑल ओवर राशा थडानी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ये भी पढ़ें-पवन सिंह और मोनालिसा का बेडरुम Video हुआ वायरल, देखते ही एक्साइटेड हो रहे लोग
राशा ने मिनिमल एक्सेसरिज का इस्तेमाल करते हुए एक रिंग और गले में सिंगल बीड वाले नेकलेस को पहन अपने लुक को कंप्लीट किया है। इन तस्वीरों में राशा थडानी बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी इन तस्वीरों के वायरल होने के साथ ही उन पर प्यार बरसाने वालों की भरमार लग गई है। कमेंट सेक्शन में हर कोई राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर सवाल कर रहा है।
ये भी पढ़ें-सलमान खान की ‘भांजी’ हुई जवान, तस्वीरें देख हार जायेंगे दिल, देखें लेटेस्ट Photos
View this post on Instagram
कब डेब्यू करेंगी राशा थडानी
रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी को लेकर सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से जल्द ही वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती है। उनके को-एक्टर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन होंगे। खास बात यह है कि यह दोनों की डेब्यू फिल्म होगी।
View this post on Instagram
बता दे रवीना टंडन की बेटी राशा सिर्फ खूबसूरती के मामले में ही कमाल की नहीं है, बल्कि ताइक्वांडो की भी महारथी है। राशा थडानी ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया हुआ है। इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है। वह अक्सर अपनी मां के साथ अपना कैमरा लेकर ही घूमती नजर आती है। राशा थडानी का अपनी मां रवीना टंडन के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड है, जिसकी झलक अक्सर वह अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाती रहती है।