Rasik Dave Death: टेलीविजन इंडस्ट्री पर एक के बाद एक बुरी खबरों का पहाड़ टूट रहा है। अभी लोग भाभी जी घर पर है फेम मलखान उर्फ दीपेश भान (Deep Bhan) के निधन की खबर से भी नहीं उभरे थे कि अब क्योंकि सास भी बहू थी फेम एक्टर रसीद दवे का भी निधन (Rasik Dave Death) हो गया है। 29 जुलाई 2022 की रात 8 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 65 साल के रसिक दवे (Rasik Dave Age) के निधन की खबर से एक बार फिर इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
नहीं रहें रसीक दवे
रसिक दवे महाभारत के कैरेक्टर नंदा के तौर पर भी हर घर में अपनी पहचान बचा चुके थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से हर कोई सदमें में है। रसिक दवे का निधन किडनी फेल के कारण हुआ है। वह बीते 2 साल से डायलिसिस पर थे और किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, जिसे 29 जुलाई की रात को हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक रसिक दवे की किडनी लगातार खराब हो रही थी और बीते 1 महीनों से उनका परिवार उनकी हालत को लेकर परेशान था। बता दे रसिक दवे के निधन के बाद अब उनका अंतिम संस्कार 30 जुलाई 2022 यानी आज शाम तक किया जाएगा।
कई फिल्मों और सीरियल में कर चुके है काम
रसिक दवे ने कई गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 82 में एक गज्जू पुत्र वधू से की थी। वह अब तक कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है, जिनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संस्कार धरोहर अपनों की, ऐसी दीवानगी देखी नहीं जैसे कई बड़े सीरियल शामिल है।