Rasik Dave: नहीं रहे ‘क्योंकि सास भी बहु थी’ फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे, 15 दिन से थे अस्पताल में भर्ती

Rasik Dave Death: टेलीविजन इंडस्ट्री पर एक के बाद एक बुरी खबरों का पहाड़ टूट रहा है। अभी लोग भाभी जी घर पर है फेम मलखान उर्फ दीपेश भान (Deep Bhan) के निधन की खबर से भी नहीं उभरे थे कि अब क्योंकि सास भी बहू थी फेम एक्टर रसीद दवे का भी निधन (Rasik Dave Death) हो गया है। 29 जुलाई 2022 की रात 8 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 65 साल के रसिक दवे (Rasik Dave Age) के निधन की खबर से एक बार फिर इंडस्ट्री में मातम पसर  गया है।

Rasik Dave

नहीं रहें रसीक दवे

रसिक दवे महाभारत के कैरेक्टर नंदा के तौर पर भी हर घर में अपनी पहचान बचा चुके थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से हर कोई सदमें में है। रसिक दवे का निधन किडनी फेल के कारण हुआ है। वह बीते 2 साल से डायलिसिस पर थे और किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, जिसे 29 जुलाई की रात को हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

जानकारी के मुताबिक रसिक दवे की किडनी लगातार खराब हो रही थी और बीते 1 महीनों से उनका परिवार उनकी हालत को लेकर परेशान था। बता दे रसिक दवे के निधन के बाद अब उनका अंतिम संस्कार 30 जुलाई 2022 यानी आज शाम तक किया जाएगा।

Rasik Dave

कई फिल्मों और सीरियल में कर चुके है काम

रसिक दवे ने कई गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 82 में एक गज्जू पुत्र वधू से की थी। वह अब तक कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है, जिनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संस्कार धरोहर अपनों की, ऐसी दीवानगी देखी नहीं जैसे कई बड़े सीरियल शामिल है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।